जमीन विवाद को ले मारपीट मामले में कोर्ट ने जारी किया वारंट
शाहकुंड थाने में 26 सितंबर 2016 को दर्ज हुआ था मामला भागलपुर : शाहकुंड थाना में 26 सितंबर 2016 को दर्ज जमीन विवाद में मारपीट मामले में जारी वारंट को लेकर शाहकुंड पुलिस ने भागलपुर के जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह को शुक्रवार को जिला परिषद कार्यालय से गिरफ्तार […]
शाहकुंड थाने में 26 सितंबर 2016 को दर्ज हुआ था मामला
भागलपुर : शाहकुंड थाना में 26 सितंबर 2016 को दर्ज जमीन विवाद में मारपीट मामले में जारी वारंट को लेकर शाहकुंड पुलिस ने भागलपुर के जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह को शुक्रवार को जिला परिषद कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया. टुनटुन साह की गिरफ्तारी के साथ ही भागलपुर की राजनीति गर्म हो गयी. गिरफ्तारी के बाद टुनटुन साह ने शाहकुंड थानाध्यक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया. इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उन्हें पहले सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें जांच के लिये मायागंज अस्पताल भेज दिया गया. जांच के बाद डाॅक्टरों ने उन्हें पेइंग वार्ड में भर्ती कर उनकी जांच शुरू कर दी.
दो पक्षों के बीच हुई थी मारपीट : थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि 26 सितंबर 2016 को शाहकुंड थाना क्षेत्र स्थित दुर्गा मंदिर के पास की जमीन को लेकर
जिप अध्यक्ष गिरफ्तार…
हुए विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इसमें आधा दर्जन से भी अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उक्त मामले में एक पक्ष की ओर से टुनटुन साह को भी आरोपित बनाया गया था. बता दें कि शुक्रवार को शाहकुंड थानाध्यक्ष पर एक गिरफ्तार आरोपित ने पुलिस हिरासत में लेने के बाद प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालने का आरोप लगाया था, वह भी इसी मामले का वारंटी था. यह बात भी किसी से छिपी नहीं है कि गिरफ्तार वारंटी द्वारा थानाध्यक्ष पर लगाये गये आरोपों का समर्थन जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह ने किया. साथ ही उन्होंने शाहकुंड थानाध्यक्ष के विरुद्ध मोर्चा भी खोल दिया था.
टुनटुन साह ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप
एक अगस्त को वारंट जारी गिरफ्तारी 11 अगस्त को
जिप अध्यक्ष ने बताया कि मामले में एक अगस्त 2018 को ही एसडीजेएम कोर्ट ने उनके विरुद्ध वारंट जारी किया था. पुलिस को अगर गिरफ्तार करना होता, तो यह कार्रवाई पहले भी कर सकती थी. वारंट मिलने के बाद पुलिस मामले को मैनेज करने की बात पर तोलमोल कर रही थी. पर रमेश सिंह के साथ पुलिस हिरासत में हुए दुर्व्यवहार मामले के बाद पुलिस ने उनके विरुद्ध कार्रवाई की.
शाहकुंड पुलिस पर जमकर बरसे टुनटुन साह
गिरफ्तारी के बाद इलाज कराने मायागंज अस्पताल पहुंचे टुनटुन साह शाहकुंड पुलिस पर जमकर बरसे. उन्होंने शाहकुंड पुलिस पर आरोप लगाया कि, जिला परिषद कार्यालय से गिरफ्तारी के बाद थानाध्यक्ष ने उनकी जमकर पिटाई करवायी. इसकी वजह से
शाहकुंड पुलिस पर…
उनके छाती समेत अन्य अंगों में अंदरूनी चोटें आयी हैं. उन्होंने कहा कि रमेश सिंह के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालने की बात को तूल देने को लेकर थानाध्यक्ष ने वारंट का बहाना बनाकर उन्हें गिरफ्तार किया है. ताकि इस मामले को और तूल नहीं दिया जा सके.
जिप अध्यक्ष मायागंज अस्पताल में भर्ती शाहकुंड में व्यवसायियों ने बंद की दुकानें
जिप अध्यक्ष टुनटुन साह की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही शाहकुंड बाजार में व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं. इधर पुलिस हिरासत में ही टुनटुन साह ने सीने में दर्द की शिकायत की. उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. सदर अस्पताल में डॉ अभिषेक ने जांच कर उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. यहां एक्स-रे किया गया. इसमें किसी तरह की परेशानी नहीं निकली. डॉ सचिन ने एक बार फिर इनके स्वास्थ्य की जांच की. ईसीजी किया गया. चिकित्सक ने इनके बीएसटी में सीने में दर्द लिखा है.