नयी दिल्ली/ भागलपुर : देश में रहने के मामले में अव्वल शहरों की सूची सोमवार को जारी की गयी. रहने के मामले में सबसे बेहतरीन शहर पुणे को माना गया है. वहीं, गंदगी और जाम जैसी समस्या में जकड़ा भागलपुर शहर लाख बुरा हो, लेकिन बिहार में रहने के लिहाज से राजधानी पटना से बेहतर है.
इस प्रतियोगिता में शामिल देश के 111 शहरों में पटना 109 वें, बिहार शरीफ 108 वें व भागलपुर 107 वें स्थान पर रहा. इसमें झारखंड के दो शहर रांची व धनबाद ने भी हिस्सा लिया. सूचकांक में पश्चिम बंगाल के चार शहर हावड़ा, न्यू टाउन कोलकाता और दुर्गापुर ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा ही नहीं लिया, जबकि छत्तीसगढ़ का नया रायपुर और आंध्र प्रदेश के अमरावती को मानकों के अनुरूप नहीं पाये जाने पर प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया गया.
आवास व शहरी मामलों के राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को शहरी क्षेत्रों में सुगमतापूर्ण जीवन की दशा से जुड़े ‘जीवन सुगमता सूचकांक’ को जारी किया. जून 2017 में 1.12 करोड़ की आबादी वाले नयी दिल्ली सहित 116 शहरों को शामिल करते हुए इस सूचकांक को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी.