हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

कहलगांव : अनुमंडल स्तरीय मुख्य समारोह शारदा पाठशाला के ग्राउंड में आयोजित किया गया. एसडीओ सुजय कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद विभिन्न स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से लबरेज एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. एसडीपीओ कार्यालय में एएसपी दिलनवाज अहमद, प्रखंड कार्यालय में नूतन देवी, नगर पंचायत में बबीता देवी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2018 7:16 AM
कहलगांव : अनुमंडल स्तरीय मुख्य समारोह शारदा पाठशाला के ग्राउंड में आयोजित किया गया. एसडीओ सुजय कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद विभिन्न स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से लबरेज एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. एसडीपीओ कार्यालय में एएसपी दिलनवाज अहमद, प्रखंड कार्यालय में नूतन देवी, नगर पंचायत में बबीता देवी, कहलगांव थाना मे बीएन पाठक वैदिक, गांगुली पार्क में नूतन देवी, एसएसवी काॅलेज में प्रभारी प्राचार्य डाॅ जयंत सिंह, माउंट हिलेरियस स्कूल में निदेशक मौसमी राज, स्वामी विवेकानंद स्कूल में निदेशक श्याम चौधरी, डीएवी मथुरापुर में प्राचार्य डाॅ वीरेंद्र कुमार ने झंडोत्तोलन किया.
शारदा पाठशाला, सरसहाय गर्ल्स हाइस्कूल, गणपत सिंह हाई स्कूल, गुरुकृपा एकेडमी, हिमालयन स्कूल में भी झंडाेत्तोलन हुआ. मौके पर रणवीर सिंह, अक्षय सिंह कुशवाहा व अन्य मौजूद थे.पीरपैंती. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रश्मि कुमारी ने तिरंगा फहराया. रेफ़रल अस्पताल में डॉ एनके वर्मा, अंचल पुलिस कार्यालय में इंस्पेक्टर कुणाल आनंद चक्रवर्ती, ईशीपुर थाना में प्रभारी जितेंद्र पाल, पीरपैंती थाना में प्रभारी देव कुमार, एकचारी थाना में प्रभारी ज्योतिष कुमार, बाखरपुर ओपी में प्रभारी मुकेश कुमार सिंह,जदयू कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, भाजपा उत्तरी मंडल में अध्यक्ष शिवबालक तिवारी, दक्षिणी मंडल में अध्यक्ष सितांसु कुमार, राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष रमेश प्रसाद रमण ने, बीआरसी में बीइओ प्रभुनाथ चौरसिया, कीर्तनिया पंचायत में मुखिया शिवकुमारी देवी, झुंपा सिंह, परशुरामपुर पंचायत में मुखिया पवन यादव, रिफातपुर पंचायत में मुखिया शांति देवी, रोशनपुर पंचायत में मुखिया बिक्कू सिन्हा ने झंडोतोलन किया. गौथल्स पब्लिक स्कूल में प्राचार्य डॉ प्रतिमा सिंह के साथ प्रबंध निदेशक डॉ आदित्य कुमार सिंह ने झंडा फहराया. डीपीएस शेरमारी, पीरपैंती स्कूल में प्रबंधक निदेशक निर्मल कुमार पांडे ने निदेशक निखिल रंजन, एसके पॉल की मौजूदगी में झंडा फहराया.
सन्हौला. प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख सुषमा देवी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, अस्पताल परिसर में अस्पताल प्रभारी डॉ हीरेंद्र कुमार, बारी आदर्श इंटर स्तरीय विद्यालय में प्रभारी संतोष कुमार, श्री चंद्रदयाल ठाकुर वालिका उवि में स्कूल प्रभारी रंजन कुमार झा ने झंडा फहराया.

Next Article

Exit mobile version