कोई विपत्ति आये, विकास के लिए डटे रहेंगे

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नलिनीकांत झा ने कहा कि विवि के उत्थान के लिए चट्टान बनकर काम करते रहेंगे. कितनी भी विपत्तियां क्यों नहीं आये. वह पीछे हटने वाले नहीं है. सौभाग्य की बात है कि इस विवि का छात्र भी रहा हूं. अब कुलपति बनकर सेवा दे रहे हैं. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2018 7:19 AM
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नलिनीकांत झा ने कहा कि विवि के उत्थान के लिए चट्टान बनकर काम करते रहेंगे. कितनी भी विपत्तियां क्यों नहीं आये. वह पीछे हटने वाले नहीं है. सौभाग्य की बात है कि इस विवि का छात्र भी रहा हूं. अब कुलपति बनकर सेवा दे रहे हैं.
उक्त बातें 72वीं स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन के दौरान बुधवार को विवि कैंपस में कही. उन्होंने कहा कि अंग की इस धरती ने यहां तक पहुंचाने में बहुत कुछ दिया है. अब अंग की धरती को लौटाने का समय है. एक ही उद्देश्य है कि विवि का गौरवशाली इतिहास को वापस लाना है. उन्होंने अपने 15 माह के कार्यकाल में किये गये कार्यों के बारे में बिंदुवार चीजों को विस्तार से बतायी.
उन्होंने कहा कि पहली बार रूसा से विवि को 20 करोड़ रुपये मिले हैं. सीनेट हॉल में विवि सांस्कृति परिषद की ओर से रंगारंग कार्यक्रम हुआ. एसएम, मारवाड़ी, टीएनबी व बीएन कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया. मौके पर कुलपति प्रो नलिनीकांत झा, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो शंभुनाथ चौधरी, परिषद की सचिव प्रो निशा झा आदि उपस्थित थे.
पीजी, कॉलेजों व छात्रावास में मना स्वतंत्रता दिवस : टीएमबीयू के सभी पीजी विभागों, कॉलेजों, पीजी पुरुष छात्रावास आदि जगहों पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. एसएम कॉलेज, टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, बीएन कॉलेज, लॉ कॉलेज, सबौर कॉलेज में झंडोत्तोलन हुआ. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ.

Next Article

Exit mobile version