एसबीआइ के पुराने एटीएम कार्ड से नहीं निकाल सकेंगे पैसे

भागलपुर : एसबीआइ के जिस किसी भी ग्राहक के पास पुराना एटीएम कार्ड है, वे 31 दिसंबर के बाद इससे पैसा नहीं निकाल सकेंगे. उन्हें पुराने कार्ड के बदले नया कार्ड लेना होगा. नया एटीएम इएमवी चिप वाला डेबिट कार्ड होगा. वहीं पुराना एटीएम मैग्नेटिक (मैजिस्ट्रिप) डेबिट कार्ड है. कार्ड बदलने की प्रक्रिया पूरी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2018 7:21 AM
भागलपुर : एसबीआइ के जिस किसी भी ग्राहक के पास पुराना एटीएम कार्ड है, वे 31 दिसंबर के बाद इससे पैसा नहीं निकाल सकेंगे. उन्हें पुराने कार्ड के बदले नया कार्ड लेना होगा. नया एटीएम इएमवी चिप वाला डेबिट कार्ड होगा. वहीं पुराना एटीएम मैग्नेटिक (मैजिस्ट्रिप) डेबिट कार्ड है.
कार्ड बदलने की प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित : पुराने एटीएम कार्ड काे बदलने की प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित होगी. बैंक अधिकारी के अनुसार इसके लिए मामूली शुल्क लिया जायेगा.
ऐसे करें नये आवेदन: नये एटीएम यानी, इएमवी चिप डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन बैंकिंग या अपनी होम ब्रांच में जाकर आवेदन कर सकते हैं. एसबीआइ ने फरवरी 2017 से ही पुराने मैग्नेटिक डेबिट कार्ड जारी करने बंद कर दिये हैं. मैग्नेटिक डेबिट और इएमवी डेबिट कार्ड में फर्क: पुराने मैग्नेटिक डेबिट कार्ड के पीछे एक काली पट्टी लगी होती थी.
यह पट्टी एक मैग्नेटिक स्ट्रिप है, जिसमें ग्राहकों के खाते की पूरी जानकारी दर्ज होती है. एटीएम में इसे स्वैप करने के बाद ग्राहक पिन दर्ज करने के बाद कोई भी ट्रांजेक्शन कर पाते हैं. इस काली पट्टी की जगह इवीएम चिप वाले डेबिट कार्ड में चिप लगा होगा, जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी दर्ज होगी.

Next Article

Exit mobile version