जिले में 200 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई बकरीद तक संबंधित थानों में लगायेंगे हाजिरी
भागलपुर : विषहरी पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिलेभर में कुल 1500 पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा जिलाभर से सांप्रदायिक समेत उपद्रव के मामलों के अभियुक्तों के विरूद्ध विषहरी पूजा से लेकर बकरीद पर्व तक 107 की कार्रवाई की गयी है. ऐसे मामलों के आरोपियों को बकरीद पर्व तक […]
भागलपुर : विषहरी पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिलेभर में कुल 1500 पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा जिलाभर से सांप्रदायिक समेत उपद्रव के मामलों के अभियुक्तों के विरूद्ध विषहरी पूजा से लेकर बकरीद पर्व तक 107 की कार्रवाई की गयी है. ऐसे मामलों के आरोपियों को बकरीद पर्व तक संबंधित थाना पहुंच हर रोज हाजिरी लगानी होगी.
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि, आगामी पर्व को लेकर भागलपुर जिला बल के साथ साथ आसपास के जिला के बलों को भी भागलपुर में सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगाया गया है. विषहरी पूजा से लेकर बकरीद तक जिला में कुल 1500 महिला और पुरुष जवानों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा थाना की पुलिस अपने क्षेत्रों में विशेष गश्ती और नजर रखेगी.
वहीं जरूरत पड़ने पर रैफ के जवानों को भी लगाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि साम्प्रदायिक समेत उपद्रव के मामलों के जिन अभियुक्तों के विरूद्ध आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है उनके विरूद्ध भागलपुर पुलिस द्वारा 107 की कार्रवाई की गयी है. इस सूची में पूरे जिला के कुल 200 लोगों को शामिल किया गया है. जिन्हें विषहरी पूजा से लेकर बकरीद पर्व के बीत जाने तक हर रोज थाना पहुंचकर हाजिरी लगानी होगी.