Advertisement
अटल जी के सम्मान में बंद रहे बाजार सुनसान रहीं गलियां, सड़कों पर सन्नाटा
भागलपुर :पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद शुक्रवार को शहर के मुख्य बाजार की 75 फीसदी दुकानें लोगाें ने अपनी स्वेच्छा से बंद रखीं. हालांकि कुछ लोगों ने भी घूम-घूमकर बाजार में दुकानों को स्वेच्छा से बंद करने की अपील की. तकरीबन पूरा बाजार ही अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान को समर्पित […]
भागलपुर :पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद शुक्रवार को शहर के मुख्य बाजार की 75 फीसदी दुकानें लोगाें ने अपनी स्वेच्छा से बंद रखीं. हालांकि कुछ लोगों ने भी घूम-घूमकर बाजार में दुकानों को स्वेच्छा से बंद करने की अपील की. तकरीबन पूरा बाजार ही अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान को समर्पित रहा है.
वाजपेयी के निधन संबंधी समाचार देखने में व्यस्त थे व्यवसायी : बाजार में दवा, भोजनालय व अन्य अति आवश्यक चीजों की दुकानें खुली रहीं. इसके अलावा भी 20 फीसदी दुकानें गली व मुख्य मार्गों की दुकानें खुली रहीं, लेकिन यहां पर दुकानदार वाजपेयी के निधन समाचार को देखने में व्यस्त थे, तो कोई टेलीविजन पर उनके अंत्येष्टि की जानकारी ले रहा था.
बाजार बंद होने से पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा. शहर की ज्यादातर सड़कें खाली नजर आयीं. निजी स्कूलों में छुट्टी रहने से बाजार क्षेत्र के चौक-चौराहे भी खाली रहे. इससे सामान्य रूप से राहगीरों का आना-जाना होता रहा.
चेंबर ऑफ कॉमर्स का कार्यालय रहा बंद : पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि स्वरूप मुख्य बाजार के वेराइटी चौक स्थित इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का कार्यालय पहले से ही बंद था. चेंबर अध्यक्ष शैलेंद्र सर्राफ ने कहा कि पूरा क्षेत्र शोकाकुल है. व्यापारियों में उनके निधन से काफी निराशा थी. बाजार में 70 फीसदी दुकानें स्वत:स्फूर्त बंद रहीं. अटल बिहारी वाजपेयी से व्यापारियों का खास लगाव था. उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है. चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से 20 अगस्त को श्रद्धांजलि सभा होगी.
सोनापट्टी, मारवाड़ी टोला लेन व दवापट्टी में थीं दुकानें बंद : शुक्रवार को सोनापट्टी, दही टोला लेन व मारवाड़ी टोला लेन की अधिकतर दुकानें बंद कर ली थीं. जिला स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा ने कहा कि स्वर्णकारों ने श्रद्धांजलि स्वरूप अपने प्रतिष्ठान को बंद कर लिया था. मुख्य मार्ग के तनिष्क व अन्य बड़े सर्राफा प्रतिष्ठान भी बंद दिखे.
सोनापट्टी परिसर में श्रद्धांजलि सभा : सोनापट्टी परिसर में श्रद्धांजलि सभा हुई भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेशचंद्र मिश्र ने जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा ने की. सचिव संजय पोद्दार, उपाध्यक्ष रंजीत साह, सह सचिव अनिल कड़ेल, कोषाध्यक्ष पंकज पोद्दार, बनवारी लाल वर्मा, प्रमोद वर्मा, सुनील कड़ेल, बबलू पालिस वाला, बजरंग पोद्दार, विजय साह पप्पू, हरिओम वर्मा आदि ने श्रद्धांजलि दी.
अटल जी की याद में कैंडिल मार्च : एक्सीलेंट सहयोग विजन फाउंडेशन की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को रवींद्र भवन में भावभींनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. सदस्यों ने रवींद्र भवन से विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन तक कैंडिल मार्च निकाला. कार्यक्रम में छात्र नेता धर्म राज सिंह,आशीष झा, सुदर्शन कुमार, छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष दिलीप यादव, भाजपा जिला प्रवक्ता रोशन सिंह, अभिनव मधुकर, प्रभाष कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement