कहीं बालू कम, तो कहीं बह रहा नाला

भागलपुर : सुलतानगंज के गंगा घाट से देवघर तक की कांवर यात्रा पर निकले प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार शनिवार को प्रशासनिक व्यवस्थाओं की सच्चाई से भी रूबरू हुए. प्रभात खबर से बातचीत में आयुक्त ने कहा, यात्रा में कांवरिया पथ पर कई जगह बालू कम था तो धांधी बेलारी में नाला का पानी सड़क पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2018 4:39 AM

भागलपुर : सुलतानगंज के गंगा घाट से देवघर तक की कांवर यात्रा पर निकले प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार शनिवार को प्रशासनिक व्यवस्थाओं की सच्चाई से भी रूबरू हुए. प्रभात खबर से बातचीत में आयुक्त ने कहा, यात्रा में कांवरिया पथ पर कई जगह बालू कम था तो धांधी बेलारी में नाला का पानी सड़क पर बह रहा था.

सुलतानगंज शहरी क्षेत्र से कुमरसार तक यात्रा में कई जगहों पर गंदगी का अंबार भी मिला. खासकर मुंगेर के क्षेत्र वाले मनिया से कुमरसार के बीच लाइटिंग की भी व्यवस्था कम थी. वहां से होकर गुजरने वाले श्रद्धालुओं को अंधेरे में अपनी यात्रा जारी रखने को मजबूर होना पड़ा. प्रमंडलीय आयुक्त को सुलतानगंज शहरी क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव नजर नहीं आया, जिसको लेकर सिविल सर्जन के प्रति नाराजगी जाहिर की.

जैसा कांवरिया पथ से को आयुक्त ने बताया
सुलतानगंज शहर में रास्ते पर ब्लीचिंग पाउडर नहीं
सुलतानगंज के शहरी क्षेत्र में सफाई तो की गयी, मगर स्वास्थ्य विभाग ने ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं किया. रास्ते पर चूना भी नहीं डाला गया था.
धांधी बेलारी में सड़क पर बह रहा नाला
धांधी बेलारी में सड़क पर नाला बह रहा है. इस कारण वहां पर गंदी बदबू आती रहती है. पानी निकासी को दुरुस्त नहीं किया गया.
धांधी बेलारी से तीन किमी आगे तक और बेहतर लाइटिंग की जरूरत
धांधी बेलारी से तीन किमी आगे तक लाइटिंग और बेहतर होने की जरूरत थी. कई जगहों पर ऊंचाई पर लाइटिंग होना चाहिए, जो नहीं थे.
मनिया से कुमरसार तक कांवरिया पथ पर बालू कम
मनिया से कुमरसार के बीच छह से सात किमी के कांवरिया पथ पर बालू की मात्रा कम थी. इससे बम को परेशानी हो रही है. कांवरिया पथ पर कई जगहों पर लाइटिंग की व्यवस्था नहीं थी. कुछ जगहों पर गंदगी भी फैली हुई थी, जिसकी सफाई को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version