रहें सावधान, वरना होंगे शिकार

भागलपुर: कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू ही हुई है और लोग नामांकन के लिए पैरवी की जुगत लगाना शुरू कर चुके हैं. पैरवीकार भी अपने संबंधों को गहरा करने में जुट गये हैं ताकि नामांकन के समय उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो. अभिभावक जहां बच्चों के लिए बेहतर कॉलेज का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2014 10:29 AM

भागलपुर: कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू ही हुई है और लोग नामांकन के लिए पैरवी की जुगत लगाना शुरू कर चुके हैं. पैरवीकार भी अपने संबंधों को गहरा करने में जुट गये हैं ताकि नामांकन के समय उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो.

अभिभावक जहां बच्चों के लिए बेहतर कॉलेज का चयन कर रहे हैं. कई अभिभावक इस फेर में हैं कि कोई ऐसा जुगत लग जाये, जो आसानी से बच्चों का नामांकन करा दे. पिछले वर्ष भी कई दलाल छात्रों को फांसने में लगे थे. बाद में टीएनबी कॉलेज प्रशासन ने सूचना प्रकाशित की कि छात्रों का नामांकन कॉलेज प्रशासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही होना है. कोई भी छात्र किसी दलाल के फेर में न फंसें.

किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए कॉलेज के कार्यालय से संपर्क करें. सूत्र बताते हैं कि नामांकन के लिए दलालों ने राशि भी तय कर रखी है. नामांकन के समय दलाल इसलिए भी सक्रिय हो जाते हैं कि साइंस व आर्ट्स की पढ़ाई के लिए छात्रों की पहली पसंद टीएनबी कॉलेज है. वाणिज्य की पढ़ाई के लिए मारवाड़ी कॉलेज और छात्राओं की पहली पसंद एसएम कॉलेज है. इस वजह से सभी छात्रों का दबाव टीएनबी कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज और सभी छात्रओं का दबाव एसएम कॉलेज पर पड़ जाता है. नामांकन मेधा अंकों के आधार पर लिया जाता है. लिहाजा पैरवीकरों की तलाश करने लगे हैं. एक शिक्षक ने बताया कि दलालों के चक्कर में पड़ कर छात्र-छात्राएं अपना समय बरबाद करते हैं. उन्हें इनके चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version