फ्रेंचाइची कंपनी का रद्द हो सकता है एग्रीमेंट

भागलपुर: बिजली की फ्रेंचाइजी कंपनी का एग्रीमेंट रद्द हो सकता है. सोमवार को विद्युत आपूर्ति की समीक्षा के लिए आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान ऊर्जा सचिव संदीप पौंड्रिक व बिजली कंपनी के एमडी संतोष मल्ल ने इसके संकेत दिये हैं. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान शहर में बिजली की खराब व्यवस्था की शिकायत पर उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2014 10:29 AM

भागलपुर: बिजली की फ्रेंचाइजी कंपनी का एग्रीमेंट रद्द हो सकता है. सोमवार को विद्युत आपूर्ति की समीक्षा के लिए आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान ऊर्जा सचिव संदीप पौंड्रिक व बिजली कंपनी के एमडी संतोष मल्ल ने इसके संकेत दिये हैं. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान शहर में बिजली की खराब व्यवस्था की शिकायत पर उन्होंने कहा कि यदि फ्रेंचाइजी कंपनी बेहतर बिजली व सुविधा नहीं दे पाती है तो उसका एग्रीमेंट रद्द किया जा सकता है.

उन्होंने प्रमंडलीय आयुक्त के साथ-साथ डीएम व अधीक्षण अभियंता को विद्युत आपूर्ति की मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान डीएम बी कार्तिकेय ने भागलपुर के बिजली उपभोक्ताओं की ओर से ऊर्जा सचिव व एमडी के पास शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि बिजली की स्थिति काफी दयनीय है. इससे बेहतर तो बिजली विभाग के समय ही आपूर्ति था.

इस शिकायत पर एमडी श्री मल्ल ने डीएम को लिखित में देने को कहा है, ताकि फ्रेंचाइजी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. कार्रवाई के तहत एग्रीमेंट रद्द भी हो सकता है. इसके अलावा ऊर्जा सचिव ने उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधा कैसे मिले इस दिशा में काम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि रेवेन्यू कलेक्शन बढ़ाने की दिशा में पहले तेज की जाये. बिजली बिल में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत पर उन्होंने तत्काल इसमें सुधार लाने व सभी उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग के आधार पर बिल देने का निर्देश दिया. वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रधान सचिव अशोक सिन्हा के अलावा प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम, वरीय उपसमाहर्ता (विद्युत) संजीव कुमार व फ्रेंचाइजी कंपनी के पदाधिकारी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version