22 को भागलपुर गंगा में भी प्रवाहित की जायेगी अटल की अस्थियां
भागलपुर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां भागलपुर के गंगा घाट पर भी प्रवाहित की जायेगी. दिल्ली स्थित दाह संस्कार स्मृति स्थल में उनके सभी परिजनों के साथ अस्थि संचय कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी शामिल हुए. 21 अगस्त को दिल्ली से अस्थि कलश लेकर चौबे […]
भागलपुर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां भागलपुर के गंगा घाट पर भी प्रवाहित की जायेगी. दिल्ली स्थित दाह संस्कार स्मृति स्थल में उनके सभी परिजनों के साथ अस्थि संचय कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी शामिल हुए.
21 अगस्त को दिल्ली से अस्थि कलश लेकर चौबे व बिहार प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय पटना पहुंचेंगे. साथ में युवा भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे भी रहेंगे. अगले दिन 22 अगस्त को बक्सर, पटना, सिमरिया, अजगैवीनाथ सुलतानगंज, भागलपुर के गंगा घाटों, गया में फल्गु नदी, छपरा में सरयू नदी, चंपारण में नारायणी, हाजीपुर में कोनहारा घाट अस्थि प्रवाहित की जायेगी.
अस्थि कलश ले जाने का मिला सौभाग्य : मृणाल
भागलपुर. रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि संचय करने के दौरान भाजपा नेता मृणाल शेखर भी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि अस्थि कलश अपने अंग प्रदेश में ले जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. अंग प्रदेश की जनता भी इसका दर्शन कर सकेगी. अजगैवीनाथ धाम (सुल्तानगंज) के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में अस्थियों को प्रवाहित किया जायेगा.