चौथी सोमवारी : सावन की आखिरी सोमवारी के लिए एक लाख से अधिक कांवरियों ने भरा जल
भागलपुर : सावन की आखिरी सोमवारी के लिए रविवार को शहर के प्रमुख घाटों हनुमान घाट, बूढ़ानाथ घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, खिरनी घाट, बरारी सीढ़ी घाट, बरारी पुल घाट पर प्रात: से ही डाकबम व बोलबम की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. रविवार को देर रात तक डाकबम के लिए जल भरने वालों […]
भागलपुर : सावन की आखिरी सोमवारी के लिए रविवार को शहर के प्रमुख घाटों हनुमान घाट, बूढ़ानाथ घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, खिरनी घाट, बरारी सीढ़ी घाट, बरारी पुल घाट पर प्रात: से ही डाकबम व बोलबम की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. रविवार को देर रात तक डाकबम के लिए जल भरने वालों का सिलसिला जारी रहा.
इस बीच सभी घाटों व कांवरिया पथ पर शिवभक्तों की भीड़ में न कमी दिखी और न ही उनकी श्रद्धा में. पूरा शहर शिवभक्तों से भगवामय हो गया. बोलबम के नारों और जयकारों से शहर गुंजायमान हो उठा. दिनभर कचहरी चौक, घूरनपीर चौक और तिलकामांझी चौक पर जाम लगता रहा. सावन की आखिरी सोमवारी के लिए डाकबम की संख्या बढ़कर एक लाख से अधिक हो गयी.
स्थानीय शिवालयों में कांवरिये चढ़ायेंगे जल : भागलपुर के विभिन्न गंगा तटों से जल उठाने वाले डाकबम कांवरिया सोमवार को बासुकीनाथ समेत अन्य बाबा भोलेनाथ के मंदिर में जलाभिषेक करेंगे. नोनीहाट के रामपूजन शर्मा ने बताया कि, वह पहली बार सावन की अंतिम सोमवारी को डाक बम के लिए जल भरा. उनके साथ उनकी पत्नी और अन्य परिजन भी हैं, जो बासुकीनाथ में भगवान शंकर का जलाभिषेक करेंगे.
जगह-जगह सेवा शिविर
नागरिक विकास समिति की ओर से सद्भावना कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया. इसमें संयोजक रतन किशोर, अशोक साह, पंकज मोसेस, सत्यनारायण प्रसाद, सरदार जसविंदर सिंह, मो इम्तियाज, यशपाल पांडेय, राकेश रंजन केशरी, नंदकिशोर पंडित, रमण कर्ण, विजया मोहिनी, राजेश कुमार, मौसमी चंद्रा आदि शामिल थे. मारवाड़ी युवा मंच की ओर से डाक कांवरियों की सेवा के लिए पिस्ता चौक पर सेवा शिविर लगाया गया. इसमें संयोजक मनोज चूड़ीवाला, अध्यक्ष नितिन भुवानिका, सचिव जॉनी संथालिया, रवि सराफ आदि शामिल हुए.