सुलतानगंज : सवा लाख कांवरियों ने उठाया गंगाजल

सुलतानगंज : पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर सावन की अंतिम सोमवारी पर आस्था का महासैलाब उमड़ पड़ा. सुलतानगंज में कोई स्थान कांवरिया से खाली नहीं था. रविवार की देर रात कांवरिये को विश्राम करने के लिए कहीं ठिकाना नहीं मिल रहा था. स्टेशन, गंगा घाट, आदर्श मध्य विद्यालय कांवरिया शिविर सहित ठहराव स्थल सभी फूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2018 9:24 AM

सुलतानगंज : पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर सावन की अंतिम सोमवारी पर आस्था का महासैलाब उमड़ पड़ा. सुलतानगंज में कोई स्थान कांवरिया से खाली नहीं था. रविवार की देर रात कांवरिये को विश्राम करने के लिए कहीं ठिकाना नहीं मिल रहा था. स्टेशन, गंगा घाट, आदर्श मध्य विद्यालय कांवरिया शिविर सहित ठहराव स्थल सभी फूल थे.

अजगैवी नगरी का चप्पा-चप्पा बोलबम की गूंज से गूंजित हो रहा था. सोमवारी पर लगभग सवा लाख कांवरियों ने गंगा जल भर कर बाबाधाम को प्रस्थान किया. मुख्य नियंत्रण कक्ष नयी सीढ़ी घाट के अनुसार 3,787 डाकबम में 53 महिला डाकबम ने प्रमाणपत्र लेकर 24 घंटा के अंदर बाबा पर जलार्पण करने का संकल्प लेकर देवघर को रवाना हुए.

Next Article

Exit mobile version