Advertisement
अटल जी को भागलपुर से था विशेष लगाव, अक्सर आते थे
भागलपुर : भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने कहा कि अटल जी प्रारंभ काल से ही भागलपुर आया करते थे. भागलपुर से उनका विशेष लगाव रहा है. कई परिवारों में उनका रुकना, भोजन आदि होता रहा है. वह देवी बाबू धर्मशाला में भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि […]
भागलपुर : भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने कहा कि अटल जी प्रारंभ काल से ही भागलपुर आया करते थे. भागलपुर से उनका विशेष लगाव रहा है. कई परिवारों में उनका रुकना, भोजन आदि होता रहा है. वह देवी बाबू धर्मशाला में भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि सह प्रार्थना सभा आयोजन के अवसर पर बोल रहे थे. इस दौरान अटल जी के चित्र पर चंदन का तिलक लगाकर आरती की गयी. कार्यक्रम में अटल जी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
वरिष्ठ भाजपा नेता हरिवंश मणि सिंह ने 1972 के राष्ट्रीय परिषद की बैठक, जो देवी बाबु धर्मशाला में हुई थी, उसका जिक्र किया. पूर्व जिला अध्यक्ष अभय बर्मन, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश संयोजक अल्तमस बिहारी ने अपने विचार रखें. कार्यक्रम में कमलेश्वरी सिंह, सज्जन अवस्थी, शरद वाजपेयी, नरेश यादव, राम नाथ पासवान, देव कुमार पांडे, पुष्पा प्रसाद, लक्ष्मी सिंह ने भी अपनी बात रखी.
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में नाथनगर विधायक अजय मंडल, लोजपा जिला अध्यक्ष अमर कुशवाहा, रालोसपा महानगर अध्यक्ष ओम भास्कर, आइएमए के भागलपुर अध्यक्ष डाॅ एसपी सिंह, वरीय चिकित्सक व पूर्व आइएमए अध्यक्ष बिहार डाॅ डीपी सिंह, भागलपुर चेंबर आॅफ काॅमर्स के महासचिव अशोक भिवानिवाला, सचिव लालू शर्मा, जिला आयुर्वेदिक संघ अध्यक्ष डाॅ गोपाल मिश्रा, अरुण सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अभय घोष सोनू ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि अर्पित किये.
प्रमोद वर्मा, शिती कंठ नीरज, मोंटी जोशी, प्रदीप जैन, आनंद पोद्दार, श्वेता सिंह, पूनम भगत, पुष्पा देवी, सुरेंद्र पाठक, संजय हरि मंडल, तिलक मांझी देवव्रत घोष आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में बूढ़ानाथ के पुजारियों ने स्वास्ति वाचन और शांति पाठ किया. प्रार्थना सभा में चंदन की टीम ने भजन गा कर सभी को मंत्रमुग्ध किया. वहीं प्रसिद्ध गायक सुनील मिश्रा ने अटल जी पर अपनी गीत सुनायी.
23 अगस्त को अस्थि कलश लेने अर्जित चौबे रवाना होंगे : अर्जित चौबे अटल जी का अस्थि कलश लेने के लिए ट्रेन से पटना व वहां से दिल्ली जायेंगे. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के साथ वापस पटना आयेंगे. 23 अगस्त को मंत्री राम नारायण मंडल के साथ अर्जित चौबे प्रदेश पार्टी कार्यालय से अस्थि कलश लेकर अंग क्षेत्र भागलपुर के लिए सड़क मार्ग से आयेंगे. 24 अगस्त को टाउन हाल में श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा, जहां आम दर्शनार्थ श्रद्धासुमन अर्पित कर सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement