अतिक्रमण हटाने के मामले को ले भिड़े छात्र नेता, की धक्का-मुक्की

भागलपुर : वार्ड 38 में अतिक्रमण हटाने को लेकर मंगलवार को नगर निगम में दो छात्र संगठन के नेता आमने सामने आ गये. दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी देते हुए कानूनी कार्रवाई की धमकी दी. तिलकामांझी भागलपुर विवि के मारवाड़ी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष करण शर्मा नगर निगम की योजना शाखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 8:23 AM
भागलपुर : वार्ड 38 में अतिक्रमण हटाने को लेकर मंगलवार को नगर निगम में दो छात्र संगठन के नेता आमने सामने आ गये. दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी देते हुए कानूनी कार्रवाई की धमकी दी. तिलकामांझी भागलपुर विवि के मारवाड़ी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष करण शर्मा नगर निगम की योजना शाखा में अपने समर्थकों के साथ बैठे थे.
एनएसयूआइ के बमबम प्रीत भी वहां पहुंचे. करीब पांच मिनट के बाद दोनों संगठनों के नेता आपस में अपनी अपनी बातों को रखते हुए भिड़ गये. करीब आधे घंटे तक दोनों पक्ष के लोग आपस में हाथापाई करने लगे. दोनों पक्ष के लोगों को निगम के कर्मचारियों ने अलग किया. वहीं देर रात तक किसी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं कराया था. इस बाबत करण शर्मा ने बताया कि वार्ड 38 में अतिक्रमण हटाने के मामले में नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया गया था. इस पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है.
क्षेत्र में अतिक्रमण जारी है. इसकी जानकारी देने अपने चार साथियों के साथ नगर निगम गये थे. इसी दौरान बमबम प्रीत अपने सहयोगियों के साथ नगर निगम के कर्मचारियों से हाथापाई करने लगे. बीच बचाव के दौरान हमारे ऊपर भी उलझने का प्रयास किया. यह ओछी हरकत है हमारे संगठन को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है.
पूरा मामले नगर निगम के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है. वहीं बमबम प्रीत ने कहा कि उप महापौर राजेश वर्मा के खिलाफ हम लगातार सोशल साइट पर लिख रहे हैं. उपमहापौर के खिलाफ विधि परामर्शी से सलाह लेने के बाद उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर करने वाले हैं. डिप्टी मेयर राजेश वर्मा को इसकी जानकारी हो चुकी है. इस वजह से यह हमला कराया गया. जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि मुझे सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया जाये. वहीं आदमपुर थाना अध्यक्ष राजनंदन कुमार ने बताया कि इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं आया है.

Next Article

Exit mobile version