मनाली चौक से आगे बना स्टैंड चौक पर रोका टेंपो, तो कार्रवाई

डीएम स्तर से तीन चौक पर ऑटो ठहराव को ले निर्देश जारी नहीं मानने पर होगा एक्शन तिलकामांझी व कचहरी चौक पर अगले 10 िदनों में होगा ट्रायल ई रिक्शा व ऑटो चालक संघ ने भी मनाली चौक पर लगाया बोर्ड, की अपील भागलपुर : शहर के अहम चौक-चौराहे पर लगनेवाले जाम से मुक्ति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 5:28 AM

डीएम स्तर से तीन चौक पर ऑटो ठहराव को ले निर्देश जारी नहीं मानने पर होगा एक्शन

तिलकामांझी व कचहरी चौक पर अगले 10 िदनों में होगा ट्रायल
ई रिक्शा व ऑटो चालक संघ ने भी मनाली चौक पर लगाया बोर्ड, की अपील
भागलपुर : शहर के अहम चौक-चौराहे पर लगनेवाले जाम से मुक्ति की जंग के पहले चरण में मनाली चौक पर ऑटो ठहराव की पाबंदी का ट्रायल शुरू हुआ. ई रिक्शा व ऑटो चालक संघ की मदद से ट्रायल के दौरान ऑटो चालकों के खिलाफ नियम तोड़ने पर जुर्माना वसूला गया. दोपहिया वाहनों के भी चालान काटे गये. मनाली चौक के बाद जाम से मुक्ति दिलाने के प्रयास का अब दो अन्य चौक पर विस्तार होगा. डीएम स्तर से तय तिलकामांझी व कचहरी चौक पर ऑटो ठहराव पर पाबंदी संबंधित निर्देश का कड़ाई से पालन होगा. उक्त चौक पर ऑटो चालकों के सवारी चढ़ाने व उतारने के जगह की पहले खोज होगी और तब ई रिक्शा व ऑटो चालक संघ की मदद से कार्रवाई होगी.
मनाली चौक पर यह किया गया था प्रयोग
यह है चौक पर ऑटो ठहराव पर पाबंदी की चुनौती
निगम ने ऑटो ठहराव को लेकर कोई जगह तय नहीं किया है.
चौक के समीप नहीं है फुटपाथ.
तिलकामांझी चौक के आसपास सड़क संकीर्ण व जर्जर.
हमें भी सहयोग करना होगा
चौक पर खड़े होकर ऑटो पर चढ़ने-उतरने की आदत छोड़नी होगी.
चौक के नजदीक सड़क पर वाहनों की पार्किंग से बचना होगा.
ट्रैफिक सिग्नल का पालन करते हुए ओवरटेक से बचना होगा.

Next Article

Exit mobile version