Advertisement
सावधान, सड़क किनारे मौत बन खड़े हैं सूखे पेड़, गिर सकते हैं कभी भी
भागलपुर : शहर के कई मार्गों पर दर्जनों ऐसे सूखे-जर्जर पेड़ हैं, जो अचानक गिर जायें तो बड़ा हादसा हो सकता है. बुधवार को ऐसा ही हुआ. तिलकामांझी -बरारी रोड में सुंदरवन के पास एक बड़े पेड़ की टहनी टूट कर गिरने से मोटरसाइकिल पर सवार मां और बेटे घायल हो गये. मनाली चौक से […]
भागलपुर : शहर के कई मार्गों पर दर्जनों ऐसे सूखे-जर्जर पेड़ हैं, जो अचानक गिर जायें तो बड़ा हादसा हो सकता है. बुधवार को ऐसा ही हुआ. तिलकामांझी -बरारी रोड में सुंदरवन के पास एक बड़े पेड़ की टहनी टूट कर गिरने से मोटरसाइकिल पर सवार मां और बेटे घायल हो गये. मनाली चौक से तिलकामांझी चौक और तिलकामांझी से बरारी रोड में दर्जनों पेड़ ऐसे मिल जायेंगे, तो किसी भी समय गिर सकते हैं.
सड़क पार कर गयी हैं टहनियां
इन मार्गों में टहनियां इतनी अधिक पुरानी हो गयी है कि किसी भी समय गिर सकती हैं. इन मार्गों पर ये टहनियां कहीं-कहीं तो सड़क पार कर गयी हैं. ये टहनियां पीपल और बरगद के पेड़ के हैं. इन पेड़ों जड़ें भी कई जगह बाहर दिखायी देती हैं.
निगम को चाहिए वन विभाग की अनुमति, पर पत्र ही नहीं लिखता
इन टहनियों और पुराने पेड़ की कटाई में वन विभाग व निगम को कोई रुचि नहीं. कहीं पेड़ गिरे इससे भी कोई मतलब नहीं. अगर पेड़ बीच सड़क पर गिर जाये तो भी उसे वन विभाग के कर्मचारी हटाने नहीं आते. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के पास पिछले साल से पेड़ गिरा हुआ है, लेकिन वन विभाग ने उसे नहीं हटाया है. इस मामले में भी निगम को वन विभाग से अनुमति चाहिए, पर आज तक निगम ने वन विभाग को पत्र लिख अनुमति नही
वन विभाग से टहनियाें की कटाई के लिए निगम लेगा अनुमति : नगर आयुक्त
पुराने पेड़ की टहनियों की कटाई के लिए नगर निगम वन विभाग से अनुमति लेगा. नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने कहा कि पुराने टहनियों की कटाई को लेकर नगर निगम वन विभाग के पदाधिकारी को पत्र लिखेगा और इसकी अनुमति मांगी जायेगी. इस बारे में वन विभाग के डीएफओ से उनके मोबाइल पर बात करने की कोशिश की गयी तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था.
बिजली के हाइटेंशन तार के ऊपर हैं टहनियां
इन इलाकों में पेड़ की टहनियां हाइटेंशन तार के पास हैं. लेकिन पेड़ की टहनियों को नहीं काटा जा रहा है. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. सीएमएस स्कूल के पास एक बड़ा पेड़ महीनों से सूखा पड़ा है. लेकिन इसे वन विभाग हटा नहीं रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement