इलायची व जायफल 200, जावित्री 500 रु किलो महंगा हुआ
भागलपुर : केरल में बाढ़ आने का साइड इफैक्ट भागलपुर के बाजार पर दिखने लगा है. केरल में न केवल वहां के लोगों की परेशानी बढ़ी है, बल्कि सब्जी में व अन्य व्यंजन को स्वादिष्ट बनाने वाले गरम मसाला की फसल को बड़ी क्षति पहुंची है. इससे बाजार में गरम मसाला व इनसे जुड़े चीजों […]
भागलपुर : केरल में बाढ़ आने का साइड इफैक्ट भागलपुर के बाजार पर दिखने लगा है. केरल में न केवल वहां के लोगों की परेशानी बढ़ी है, बल्कि सब्जी में व अन्य व्यंजन को स्वादिष्ट बनाने वाले गरम मसाला की फसल को बड़ी क्षति पहुंची है. इससे बाजार में गरम मसाला व इनसे जुड़े चीजों के स्टॉक घट गये और भाव चढ़ गये. इलायची व जायफल 200 रुपये किलो, जावित्री 500 रुपये किलो और दालचीनी, नारियल गरी गोला, मरीच, सुपाड़ी आदि के भाव में 30 से 40 रुपये प्रति किलो तक बढ़ोतरी हुई है.
शहर के मसाला कारोबारी हंसराज जैन बैताला ने बताया कि केरल में आयी बाढ़ से कॉमर्शियल फसलों को काफी नुकसान होने के कारण मरीच, सुपाड़ी, इलायची, नारियल, रबड़, जावित्री, जायफल, दालचीनी आदि के भाव में बढ़ोतरी हुई है. अधिकतर गरम मसाले के भाव 30 से 40 रुपये किलो तक बढ़े हैं.
मुंगफली का भाव 1000 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ा: मूंगफली के स्टॉक घट जाने के कारण प्रति किलो 10 रुपये तक चढ़े हैं. मूंगफली मध्यप्रदेश व अन्य स्थानों से आते हैं. मौसमी मांग
बढ़ने के कारण भाव चढ़े हैं. मूंगफली 60-70 से बढ़ कर 70-80 रुपये किलो हो गये हैं.
2500 और बचे हैं बुनकर, उन्हें जल्द मिलेगा नया कनेक्शन