13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा की मांग के लिए नौ महीने से दौड़ रहे छात्र फिर विश्वविद्यालय पहुंचे

भागलपुर : टीएनबी लॉ कॉलेज के पांचवर्षीय कोर्स (2015-20 सत्र) के छात्र पिछले नौ महीने से परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की दौड़ लगा रहे हैं. लेकिन अभी तक पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी है. शुक्रवार को एक बार फिर कई छात्र परीक्षा आयोजित करने के […]

भागलपुर : टीएनबी लॉ कॉलेज के पांचवर्षीय कोर्स (2015-20 सत्र) के छात्र पिछले नौ महीने से परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की दौड़ लगा रहे हैं. लेकिन अभी तक पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी है. शुक्रवार को एक बार फिर कई छात्र परीक्षा आयोजित करने के लिए तिथि जारी करने की मांग को लेकर पहुंचे थे. डीएसडब्ल्यू डॉ योगेंद्र से मुलाकात नहीं होने के कारण इस पर शनिवार को निर्णय होने की बात विवि में कही गयी. फिर छात्र लौट गये. लॉ कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में छात्र पहुंचे थे.
राजभवन का निर्देश : राजभवन ने यह निर्देश दे रखा है कि हर हाल में दिसंबर 2018 तक सारे कोर्स का सत्र नियमित कर देना है. दूसरी ओर छात्र परीक्षा आयोजन को लेकर दौड़ लगा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि विवि का यही रवैया रहा, तो न विवि का लक्ष्य पूरा हो पायेगा और न छात्रों का कैरियर ही संवर पायेगा.
तीनवर्षीय कोर्स के छात्र भी मुश्किल में : लॉ के तीनवर्षीय कोर्स के छात्र भी परीक्षा को लेकर परेशान हैं. 2017-20 सत्र के छात्र भी शुक्रवार को विवि पहुंचे थे. उनका कहना था कि अभी तक दो सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित हो जाना था. लेकिन अभी तक एक भी परीक्षा आयोजित नहीं हुई है.
जल्द आयोजित हो लॉ की परीक्षा : लॉ की परीक्षा जल्द आयोजित करने के लिए विवि छात्र संघ अध्यक्ष जयप्रीत मिश्रा ने परीक्षा नियंत्रक प्रो रामप्रवेश सिंह से मुलाकात की. विवि अध्यक्ष ने कहा कि एक ओर विवि सत्र नियमित करने के दावे कर रहा है, वहीं दूसरी ओर लॉ की परीक्षा आयोजित करने में इतना विलंब होना चिंता का विषय है.
परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया कि जल्द परीक्षा की तिथि घोषित की जायेगी. इस मौके पर लॉ कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष रवि कुमार, कोषाध्यक्ष सुदर्शन कुमार सहित लॉ कॉलेज के दर्जनों छात्र उपस्थित थे. छात्र संघ अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि जुलाई से ही आश्वासन दिया जा रहा था कि परीक्षा जल्द ले ली जायेगी. लेकिन परीक्षा की तिथि अभी तक निर्धारित नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें