मंदारहिल रेलखंड आज सुबह 10 से 1 बजे तक नहीं चलेगी ट्रेन

भागलपुर : भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर शनिवार को सुबह 10 बजे से एक बजे तक कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी. भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन का रि-शिड्यूल टाइम पर चलायी जायेगी. भागलपुर से खुलने रिशिड्यल टाइम दोपहर एक बजे है. रोजाना यह ट्रेन दोपहर 12.05 बजे खुलती है. यह रेल ब्लॉक टेकानी में गुड्स शेड शिफ्टिंग के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2018 7:17 AM
भागलपुर : भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर शनिवार को सुबह 10 बजे से एक बजे तक कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी. भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन का रि-शिड्यूल टाइम पर चलायी जायेगी. भागलपुर से खुलने रिशिड्यल टाइम दोपहर एक बजे है. रोजाना यह ट्रेन दोपहर 12.05 बजे खुलती है. यह रेल ब्लॉक टेकानी में गुड्स शेड शिफ्टिंग के लिए नन इंटरलॉकिंग वर्क को लेकर किया गया है. वहीं रविवार को भी सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक कोई ट्रेन इस रेलखंड पर नहीं चलेगी.
यह जानकारी मालदा के सीनियर डिविजनल ऑपरेटिंग मैनेजर एके मौर्य ने दी. दरअसल, नन इंटरलॉकिंग वर्क शनिवार से ही शुरू हो रहा है, जो सोमवार तक चलेगा. इधर, इस कार्य को लेकर टीआइ एके सिन्हा व संजय कुमार को सुपरवाइजर के रूप में तैनात किया गया है. वहीं ऑपरेटिंग आॅफिसर के रूप में एरिया ऑफिसर एके सिंह एवं असिस्टेंट ऑपरेटिंग मैनेजर एके सरकार को तैनात किया गया है.

Next Article

Exit mobile version