एचटी तार टूटा, आठ घंटे बिजली ठप

भागलपुर: रेलवे लाइन पार के इलाके में मंगलवार शाम को हाइ टेंशन का तार टूट कर गिर गया. इससे बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. फ्रेंचाइजी कंपनी के सीनियर इंजीनियर की टीम की लापरवाही से समय पर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी. पूरा इलाका रात 11 बजे तक अंधेरे में डूबा रहा. अलीगंज विद्युत उपकेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2014 10:59 AM

भागलपुर: रेलवे लाइन पार के इलाके में मंगलवार शाम को हाइ टेंशन का तार टूट कर गिर गया. इससे बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. फ्रेंचाइजी कंपनी के सीनियर इंजीनियर की टीम की लापरवाही से समय पर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी. पूरा इलाका रात 11 बजे तक अंधेरे में डूबा रहा. अलीगंज विद्युत उपकेंद्र में जंफर कटने से अपराह्न् 3.15 बजे से बिजली नहीं मिली थी.

कुल मिला कर दक्षिणी शहर को करीब आठ घंटे बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी. ऊमस भरी गरमी में लोग परेशान हो फ्रेंचाइजी कंपनी के मिरजानहाट कार्यालय में जा कर हंगामा किया.

कुछ लोग अलीगंज विद्युत उपकेंद्र तक पहुंच गये और कर्मियों के साथ तू-तू-मैं-मैं की. विद्युत उपभोक्ताओं ने प्रभात खबर कार्यालय में फोन कर बिजली आपूर्ति की जानकारी मांगी. मिरजानहाट के सुबोध कुमार, राकेश कुमार आदि ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने व कब तक बिजली मिलेगी की जानकारी के लिए जब फ्यूज कॉल सेंटर में फोन किया, तो फोन रिसीव नहीं किया गया.

इसके बाद एक-एक कर अधिकारियों को भी फोन किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. फ्रेंचाइजी कंपनी के सीओओ सुबीर कुमार दास को फोन किया, तो उन्होंने भी फोन रिसीव नहीं किया. अपराह्न् 3.15 बजे से बिजली नहीं मिलने से देर रात तक जल संकट गहराया रहा. जब अलीगंज विद्युत उपकेंद्र से विक्रमशिला फीडर को बिजली मिली, तो लोगों ने राहत महसूस की.

Next Article

Exit mobile version