लेट आनेवाले डॉक्टरों से शो कॉज
भागलपुर: सदर अस्पताल में देर से ड्यूटी पर आनेवाले चिकित्सकों की चोरी मंगलवार को सिविल सजर्न डॉ यूएस चौधरी ने खुद पकड़ी. सुबह नौ बजे सीएस अस्पताल के ओपीडी में बैठ गये और सभी कर्मचारियों को फोन पर चिकित्सक को बुलाने से मना कर दिया. इस बीच सुबह नौ बजे एक डेंटिस्ट डॉ रेणुका दुबे […]
भागलपुर: सदर अस्पताल में देर से ड्यूटी पर आनेवाले चिकित्सकों की चोरी मंगलवार को सिविल सजर्न डॉ यूएस चौधरी ने खुद पकड़ी. सुबह नौ बजे सीएस अस्पताल के ओपीडी में बैठ गये और सभी कर्मचारियों को फोन पर चिकित्सक को बुलाने से मना कर दिया. इस बीच सुबह नौ बजे एक डेंटिस्ट डॉ रेणुका दुबे ही पहुंची थी.
हैरानी की बात तो यह है कि अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार खुद 9:20 बजे अस्पताल आये. डॉ असीम कुमार दास 09:40, डॉ ब्रजेश 09:45, डॉ अल्पना मित्र 09:30, डॉ सुशीला चौधरी 10:45 तक नहीं आयी थी. इसके अलावा डॉ माधवी सिंह और डॉ ज्ञान रंजन ऑपरेशन थियेटर में मरीज का ऑपरेशन कर रहे थे. इमरजेंसी में डॉ शिल्पी मौजूद थी.
सीएस ने बताया कि देर से आने वाले सभी चिकित्सकों से शो कॉज पूछा गया है. अगर तीन दिन तक लगातार यही स्थिति रही तो सबों का आधा दिन का वेतन काटा जायेगा. बता दें कि सोमवार से ओपीडी का समय सुबह आठ से दो बजे एवं अपराहृन तीन से रात आठ बजे तक कर दिया गया है. जबकि चिकित्सकों की सदर अस्पताल में कमी है. इस पर सीएस का कहना है कि दूसरी पाली के ओपीडी में चिकित्सकों की संख्या में कमी की जायेगी पर मॉर्निग शिफ्ट में सबको आना ही पड़ेगा.