जगदीशपुर पीएचसी की एएनएम होगी निलंबित
भागलपुर/जगदीशपुर: जगदीशपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम द्वारा प्रसव पीड़िता को भरती नहीं करने के आरोप में आरडीडी डॉ सुधीर कुमार महतो ने मंगलवार को अस्पताल में जा कर जांच किया. आरडीडी ने बताया कि जगदीशपुर निवासी सुमन कुमार ने लिखित शिकायत की थी कि वह अपनी पत्नी को प्रसव वेदना के बाद अस्पताल ले […]
भागलपुर/जगदीशपुर: जगदीशपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम द्वारा प्रसव पीड़िता को भरती नहीं करने के आरोप में आरडीडी डॉ सुधीर कुमार महतो ने मंगलवार को अस्पताल में जा कर जांच किया.
आरडीडी ने बताया कि जगदीशपुर निवासी सुमन कुमार ने लिखित शिकायत की थी कि वह अपनी पत्नी को प्रसव वेदना के बाद अस्पताल ले गया पर वहां मौजूद एएनएम सविता देवी ने भरती नहीं किया.
अस्पताल के बाहर से ही उसे जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस बात की सूचना एएनएम ने ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ विजय कुमार को भी नहीं दी. जांच में आरोप को सत्य पाया गया. इस पर आरडीडी ने एएनएम को निलंबित करने की बात कही. साथ ही वेतन काटने की भी तैयारी की जा रही है. निरीक्षण के बाद आरडीडी ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का अभाव है.
उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो. उन्होंने अस्पताल में शौचालय आदि की समस्याओं पर कहा कि इस तरह की समस्याओं पर रिपोर्ट करें ताकि इसका निदान हो सके. मौके पर मौजूद स्वास्थ्य प्रबंधक ने आरडीडी को बताया महिला से र्दुव्यवहार की शिकायत को देखते हुए एएनएम बसंती को प्रसव रूम से हटा दिया गया है. इस परआरडीडी ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की ये अपनी कार्रवाई है. अभी विभागीय कार्रवाई होनी बाकी है. निरीक्षण के क्रम में ही रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने भी अस्पताल की समस्याओं के संबंध में शिकायत की. आरडीडी ने शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. लगातार अधिकारियों द्वारा निरीक्षण व कार्रवाई के बाद भी जगदीशपुर पीएचसी में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ.