गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी, हर दो घंटे पर एक सेमी बढ़ रहा है जलस्तर

सबौर : गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण प्रखंड क्षेत्र के रजंदीपुर पंचायत के बाबूपुर, रजंदीपुर घोषपुर सहित अन्य गंगा घाटों पर तीव्र गति से कटाव जारी है. गंगा के तेज कटाव के कारण आसपास के लोग सहमे हुए हैं. ग्रामीण चैती मंडल, भांकर मंडल, रतन मंडल, बाबू लाल मंडल आदि ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 7:49 AM
सबौर : गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण प्रखंड क्षेत्र के रजंदीपुर पंचायत के बाबूपुर, रजंदीपुर घोषपुर सहित अन्य गंगा घाटों पर तीव्र गति से कटाव जारी है. गंगा के तेज कटाव के कारण आसपास के लोग सहमे हुए हैं. ग्रामीण चैती मंडल, भांकर मंडल, रतन मंडल, बाबू लाल मंडल आदि ने बताया कि अब तक 150 सौ फीट तक कटाव हो चुका है. धीरे-धीरे जमीन गंगा में समा रही है. हमलोग विवश हैं. प्रशासन के तरफ से कटाव रोकने के लिए अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.
धीमी गति से ही सही, किंतु गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. प्रत्येक चार घंटे पर गंगा के जल स्तर में एक सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. सोमवार की शाम तक गंगा का जलस्तर 37.50 मीटर तक पहुंच चुका था. जिसके कारण अब गंगा खतरा के निशान से महज 1.83 मीटर नीचे बह रही है. वहीं प्रतिदिन हो रही थोड़ी-बहुत बारिश भी संभावित बाढ़ को अौर बढ़ा रही है.
पांच सीएम बढ़ा गंगा का जलस्तर, तटीय गांवों के लिए खतरा : गंगा में जलस्तर पांच सेंटीमीटर की वृद्धि सोमवार को दोपहर दो बजे तक दर्ज की गयी है. हालांकि, यह बढ़ाव स्थिर नहीं है, बल्कि जलस्तर में वृद्धि का क्रम जारी है. रविवार दोपहर दो बजे तक 32.21 मीटर पर जलस्तर था मगर, सोमवार दोपहर दो बजे यानी, 24 घंटे में बढ़ कर 31.26 मीटर पर जलस्तर पहुंच गया.
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर सोमवार सुबह छह बजे हाथीदह में खतरे के निशान से 72 सेंटीमीटर नीचे था, लेकिन इसके जलस्तर में मंगलवार सुबह आठ बजे तक आठ सेंटीमीटर वृद्धि की संभावना है. इस कारण भागलपुर में जलस्तर में वृद्ध की उम्मीद है. कहलगांव में मंगलवार रात 10 बजे तक आठ सेंटीमीटर जलस्तर में वृद्धि की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version