11वां तीन दिवसीय भागलपुर रंग महोत्सव 21 दिसंबर से

रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर की ओर से 21 से 23 दिसंबर तक कला केंद्र, लाजपत पार्क, भागलपुर में 11वां भागलपुर रंग महोत्सव का आयोजन होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 9:31 PM

रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर की ओर से 21 से 23 दिसंबर तक कला केंद्र, लाजपत पार्क, भागलपुर में 11वां भागलपुर रंग महोत्सव का आयोजन होगा. तैयारी को लेकर रविवार को बूढ़ानाथ चौक समीप एक संस्थान परिसर में बैठक हुई. समिति सदस्य तापस घोष ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में विभिन्न सांस्कृतिक मुद्दों पर विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष का आयोजन भी अपसंस्कृति के खिलाफ लोक कला, रंग कर्म एवं राष्ट्रीय एकता को समर्पित रहेगा. जन सहयोग से संपन्न होने वाले इस आयोजन में बहुभाषीय लघु नाटक, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य के साथ रंग जुलूस- सांस्कृतिक शोभा यात्रा निकाली जायेगी. साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा लोक एवं शास्त्रीय नृत्य के साथ चित्र कला में भागीदारी होगी. निदेशक रंगकर्मी कपिलदेव रंग ने बताया कि इस वर्ष मणिपुर, ओडिशा, असम, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मघ्यप्रदेश एवं बिहार के नाट्य एवं नृत्य दलों की स्वीकृति मिल चुकी है. तापस घोष ने कहा कि भागलपुर शहर का यह कार्यक्रम गौरव है. इस मौके तरुण घोष, श्रीप्रकाश चौधरी, मो तकी अहमद जावेद, सच्चिदानंद किरण, अरविंद कुमार, नारायण झा, विनय कुमार, रेणु सिंह, डॉ जयंत जलद, तरुण किरण, देवाशीष बनर्जी, राजेश झा, निर्मल कुमार, सत्येंद्र कुमार मंडल, दीपक कुमार सहित आयोजन समिति के अन्य लोग उपस्थित थे. बैठक का संचालन रंग महोत्सव कार्यक्रम निदेशक कपिल देव रंग ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version