Loading election data...

12 आवेदकों को उद्योग स्थापित करने के लिए मिला 39 लाख से अधिक का ऋण

जिला उद्योग केंद्र की ओर से उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं का ऋण स्वीकृति एवं वितरण शिविर का आयोजन शनिवार को रेशम भवन, जीरोमाइल में हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीडीसी कुमार अनुराग थे. उन्होंने बारह आवेदकों को लगभग 39 लाख से अधिक लोन का चेक बांटा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 9:31 PM

जिला उद्योग केंद्र की ओर से उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं का ऋण स्वीकृति एवं वितरण शिविर का आयोजन शनिवार को रेशम भवन, जीरोमाइल में हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीडीसी कुमार अनुराग थे. उन्होंने बारह आवेदकों को लगभग 39 लाख से अधिक लोन का चेक बांटा.

इस दौरान उन्होंने कहा कि छोटी यूनिट से अपना उद्यम शुरू करके बड़े उद्योग खोलने का सपना पूरा कर सकेंगे. आर्थिक उन्नयन के साथ-साथ समाज की बेरोजगारी भी दूर सकेंगे. अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देंगे. पेपर वर्क पेचीदा होता है, लेकिन यहां बैंकर्स इसे आसान करने में मदद कर रहे हैं. अतिथियों का स्वागत जिला उद्योग केंद्र की जीएम खुशबू कुमारी ने किया.

जिला उद्योग केंद्र के विजेंद्र सिंह ने बताया कि कैंप में पीएमइजीपी के 22 आवेदकों को लोन की स्वीकृति, जिसकी राशि 136.33 लाख रुपये, जबकि आठ आवेदकों को ऋण बांटा गया, जिसकी राशि 22.27 लाख रुपये है. वहीं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना के आठ आवेदकों को ऋण की स्वीकृति मिली, जिसकी राशि 28.58 लाख रुपये है. वहीं चार आवेदकों को ऋण दिया गया. इसकी राशि 17.46 लाख रुपये हैं.

उन्होंने बताया कि बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 33 लाभार्थी को प्रशिक्षण के बाद प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. इस मौके पर अलग-अलग बैंक के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version