Loading election data...

फरका सड़क हादसे के बाद जाम करने के 12 आरोपितों को किया गिरफ्तार

फरका सड़क हादसे के बाद जाम करने के 12 आरोपितों को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 10:58 PM

फरका सड़क हादसे के बाद जाम व सरकारी संपत्ति के नुकसान के आरोप में पुलिस ने 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किये जाने को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर चंद्रभूषण ने यह जानकारी दी. बताया कि विगत 16 मई को सबौर थाना क्षेत्र के फरका गांव में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी थी. उक्त घटना के बाद इलाके के कुछ असामाजिक तत्वों ने सड़क जाम कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की थी. साथ ही सरकारी संपत्ति की क्षति भी की गयी थी. उक्त मामले में सबौर थाना में अलग से सरकारी कार्य में बाधा डालने की धारा के तहत अलग से केस दर्ज किया गया था. उक्त मामले में वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कुल 12 आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी है. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में घोषपुर निवासी विवेक कुमार, अरविंद कुमार तांती, प्रीतम कुमार, अनिल तांती, दयानंद तांती, शत्रुघ्न कुमार, छोटू कुमार सहित फरका गांव निवासी दशरथ कुमार, मिथुन कुमार, सुमन कुमार, रिशु कुमार और दीपक कुमार शामिल हैं. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में सबौर थानाध्यक्ष एसआइ बिट्टू कुमार कमल, एसआइ धर्मेंद्र कुमार, एसआइ राजेश कुमार, एसआइ सतीश कुमार, एसआइ निशांत कुमार शर्मा, एसआइ मनोरंजन कुमार सहित एसटीएफ और थाना के सशस्त्र बल शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version