9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहकुंड में 12 अध्यक्षों की बची कुर्सी, दो नये चेहरों ने मारी बाजी

शाहकुंड के 14 पैक्सों में 12 पैक्सों में निवर्तमान अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे

शाहकुंड के 14 पैक्सों में 12 पैक्सों में निवर्तमान अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे. हरपुर और गोबराय पैक्स में नये चेहरे ने अध्यक्ष पद पर बाजी मारी है. हरपुर पैक्स में अध्यक्ष पद पर नये चेहरे युवराज शर्मा ने तीन बार से अध्यक्ष पद पर काबिज रहे. रामजी राय को 101 मत ,तो गोबरांय पैक्स में पंसस संजीवन मणी सिंह ने कपिल देव मुनि को 334 मतों से पराजित किया. कसवा खेरही के अध्यक्ष पद पर प्रशांत यादव ने दयानंद मंडल को 719 के अंतर से हराया. दरियापुर में अध्यक्ष पद पर राजकुमार ने पिंटू यादव को 307 मत, कपसौना में विनोद शर्मा ने अनंत कुमार को 87 मत, कोडंडा डोहराडीह में देवेंद्र प्रसाद ने भोला सिंह को 608 मत, दासपुर मे नीरज प्रसाद सिंह ने प्रिंस कुमार मिश्रा को 209 मत, पैरडोमिनायामाल में जयप्रकाश मंडल ने संजय पोद्दार को 75 मत, किशनपुर अमखोरिया में संजय कुमार सिंह ने अर्जुन सिंह को 23 मत, जमालपुर खैरा में सीता देवी ने सुभित लाल यादव को 313 मत, समस्तीपुर में मो कमरुज्जमा खां ने गुलाम मो जिलानी खान को 334 मत, सरौनी में राकेश कुमार सिंह ने आलोक कुमार को 178 मत, सजौर में शंकर प्रसाद मोदी ने रंजन कुमार को 46 मत, पचरुखी मे शंकर मंडल ने रामवरण यादव को 90 मतों से हराया. दामोदरपुर अंबा पैक्स से अध्यक्ष पद पर सुधीर कुमार गुप्ता, हाजीपुर से कैलाश प्रसाद सिंह, निर्विरोध निर्वाचित हुए. बीडीओ राजीव रंजन सिंह ने अध्यक्षों को प्रमाणपत्र दिया.

चार पैक्स में चुनाव का आया परिणाम, जीत का मिला प्रमाण पत्र

सुलतानगंज प्रखंड परिसर में बुधवार देर शाम पैक्स चुनाव की चार टेबल पर मतगणना हुई. नयागांव पैक्स अध्यक्ष से अवध किशोर सिंह, करहरिया से अंजनी सिन्हा, कटहरा से राजेश कुमार सिंह व नोनसर पैक्स अध्यक्ष पद पर अजय कुमार सिंह विजय घोषित हुए. विजयी घोषित के बाद जीत का प्रमाण पत्र सहायक समाहर्ता सह बीडीओ गरिमा लोहिया ने दिया.जीत के बाद समर्थक के बीच हर्ष देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें