Loading election data...

ट्रैक्टर चालक ने परिजनों को कहा, साइकिल लगा किसी बाइक पर बैठ निकला था सर्वेश

ट्रैक्टर चालक ने परिजनों को कहा, साइकिल लगा किसी बाइक पर बैठ निकला था सर्वेश

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 11:56 PM

बरारी थाना क्षेत्र के पुरानी ड्योढ़ी मोहल्ले के रहने वाले डीएवी स्कूल के शिक्षक विमलेश झा के 12 वर्षीय बेटे सर्वेश के लापता होने के बाद अब तक पुलिस उसे ढूंढ नहीं सकी है. विक्रमशिला सेतु से गंगा नदी में छलांग लगाने की आशंका पर एसडीआरएफ की टीम बुधवार को भी गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाती रही. अंधेरा होने के बाद जब सर्वेश नहीं मिला तो टीम ने सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया. वहीं गुरुवार को फिर से सर्च ऑपरेशन चलाये जाने की बात कही गयी. इधर परिजनों के पास एक ट्रैक्टर चालक पहुंचा. उसने परिजनों को जानकारी दी कि सोमवार शाम उसने एक साइकिल सवार बच्चे को पुल पर साइकिल लगा कर एक बाइक पर बैठ कर जाते हुए देखा था. इसके बाद परिजन इसकी जानकारी लेकर बरारी थाना पहुंचे. पुलिस ने विक्रमशिला सेतु अप्रोच रोड पर लगे सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की. इसमें बच्चे को साढ़े पांच बजे के आसपास अप्रोच रोड के रास्ते विक्रमशिला सेतु की तरफ साइकिल से जाते हुए देखा जा रहा है. पर सेतु पर कैमरा नहीं होने की वजह से पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर सकी है कि बच्चे ने गंगा नदी में छलांग लगायी है या फिर बाइक पर बैठ कर वहां से निकला है. बच्चे की साइकिल विक्रमशिला सेतु पर पुल घाट के उपर से बरामद की गयी थी. इधर बरारी क्षेत्र के एक जनप्रतिनिधि ने भी विगत सोमवार शाम किसी व्यक्ति के गंगा नदी में छलांग लगाये जाने की बात का उल्लेख करते हुए बरारी थाना के साइबर सेनानी ग्रुप पर एक पोस्ट डाला था. हालांकि बाद में उसे डिलीट कर दिया गया. इधर परिजनों ने जीरोमाइल स्थित वहां लगे भागलपुर पुलिस के सीसीटीवी सर्विलांस रूम में पहुंचे. जहां उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की बात कही. बरारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभय शंकर ने बताया कि लापता बच्चे की तलाश लगातार जारी है. इलाके सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को देखा जा रहा है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि बच्चे ने गंगा नदी में छलांग लगायी है या फिर बाइक पर बैठ कर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version