पटना से कार लूट कर भाग रहे नवगछिया के तीन युवक धराये
गिरफ्तार युवक के पास से दो लोडेड कट्टा व गोलियां बरामद भागलपुर के रंगरा और खगड़ा के रहने वाले हैं युवक खगड़िया/नवगछिया : पटना से इंडिगो कार लूट कर भाग रहे तीन युवकों को पुलिस ने एनएच 31 के बलुवाही बस स्टैंड के समीप गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के पास से दो लोडेड कट्टा, गोली […]
गिरफ्तार युवक के पास से दो लोडेड कट्टा व गोलियां बरामद
भागलपुर के रंगरा और खगड़ा के रहने वाले हैं युवक
खगड़िया/नवगछिया : पटना से इंडिगो कार लूट कर भाग रहे तीन युवकों को पुलिस ने एनएच 31 के बलुवाही बस स्टैंड के समीप गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के पास से दो लोडेड कट्टा, गोली व एक धारदार चाकू पुलिस ने बरामद किया. गिरफ्तार तीनों युवक भागलपुर जिले के रहने वाले हैं. नगर थानाध्यक्ष राम दुलार प्रसाद ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग 4 बजे एनएच 31 पर बलुवाही बस स्टैंड के समीप गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान एक इंडिगो कार ने पेड़ में ठोकर मार दी. जैसे ही गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. चालक ने कहा कि इंडिगो में बदमाश बैठा हुआ है. मुझे बचा लीजिये. कार की घेराबंदी कर जब जांच की गयी तो इंडिगो कार में तीन युवक सवार थे. उनके पास से कट्टा सहित सात कारतूस व एक धारदार चाकू बरामद किया गया.
थानाध्यक्ष राम दुलार प्रसाद ने बताया कि नालंदा जिले के नगर नौसा थाना क्षेत्र के करारी गांव निवासी रामनरेश प्रसाद के पुत्र धर्मेंद्र कुमार राम पटना में भाड़े पर इंडिगो कार चलाया करते थे. इसी दौरान भागलपुर के नवगछिया थाना क्षेत्र के रंगरा निवासी संदीप कुमार ठाकुर के पुत्र सौरव सांडिल गोपालपुर थाना क्षेत्र के खगरा निवासी दुर्गा प्रसाद सिंह के पुत्र रुद्रप्रताप सिंह, विजय कुंवर के पुत्र सौरव कुमार के पास से दो लोडेड देसी कट्टा सहित सात कारतूस व एक धारदार चाकू सहित तीन मोबाइल बरामद किया गया. गिरफ्तार तीनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. गश्ती दल में एसआई मनीष आनंद सहित आधे दर्जन से अधिक पुलिस बल शामिल थे.
चालक की हत्या कर कार लूटने की थी योजना : इंडिगो कार चालक धर्मेंद्र कुमार राम ने पुलिस को बताया कि तीनों युवक पहले बख्तियारपुर पहुंचाने के लिये 1400 रुपये में किराया तय किया. पटना से बख्तियारपुर पहुंचने के बाद सौरव सांडिल ने सुनसान जगह पर रोकने को कहा. ड्राइवर को उसी समय कार लूटने की शंका हो गयी थी. चालक ने बताया कि बख्तियारपुर में उसे पिस्टल सटाकर गाड़ी के पीछे बैठा दिया और सौरव सांडिल स्वयं गाड़ी चलाने लगा. खगड़िया में पुलिस गाड़ी देखते ही जानबूझ कर उसने पेड़ में ठोकर मार दी. चालक ने बताया कि उसे शक हो गया था कि नवगछिया पहुंचते ही कार छीन कर उसकी हत्या कर दी जायेगी.