गंगा धार पार करने में छात्र डूबा
अकबरनगर : थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर के दसरासिया दियारा में गुरुवार को गंगा की छोटी धार पार करने के दौरान श्रीरामपुर निवासी विकास चौधरी का पुत्र नितेश कुमार (18) डूब गया. नितेश इंटर का छात्र है. उसके परिजन, ग्रामीण और एसडीआरएफ टीम तलाश में जुटे हैं. जानकारी के अनुसार नितेश अपने पिता के साथ मवेशी […]
अकबरनगर : थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर के दसरासिया दियारा में गुरुवार को गंगा की छोटी धार पार करने के दौरान श्रीरामपुर निवासी विकास चौधरी का पुत्र नितेश कुमार (18) डूब गया. नितेश इंटर का छात्र है. उसके परिजन, ग्रामीण और एसडीआरएफ टीम तलाश में जुटे हैं.
जानकारी के अनुसार नितेश अपने पिता के साथ मवेशी की देखभाल करने जा रहा था. रास्ते में पिता शौच के लिए रुक गया. नितेश अकेले ही आगे चला गया. गंगा के किनारे छोटी धार को तैर कर वह पार करना चाह रहा था. इसी दौरान वह तेज बहाव में बह गया. गंगा के किनारे 25 फीट गहरा गड्ढा था. छात्र के उसी में डूबने की आशंका है.
जब पिता वहां पहुंचा और नितेश को नहीं देखा, तो उसने शोर मचाया. आसपास के लोग दौड़े, लेकिन छात्र का पता नहीं चला. परिजनों ने सुलतानगंज के सीओ शशिकांत कुमार व अकबरनगर के थानाध्यक्ष विकास सिंह को भी हादसे की सूचना दी. सीओ ने एसडीओ भागलपुर को सूचना दी. एसडीओ के निर्देश पर भागलपुर से एसडीआरएफ की टीम भेजी गयी. एसडीआरएफ की टीम देर शाम तक दियारा पहुंची और छात्र की तलाश में जुट गयी. छात्र के डूबने से उसके घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि नितेश बिंदेश्वरी महाविद्यालय लखीसराय में इंटर सेकेंड इयर का छात्र था. नितेश दो भाई में छोटा है. पिता खेतीबारी करता है.