अब पैसा निकालने नहीं जाना होगा डाकघर तक
भागलपुर : काश! पैसा निकालने बैंक न जाना पड़ता. बैंक वाले ही घर पर पहुंचा जाते. बैंक में भीड़ नजर आने या लिंक फेल रहने पर हर किसी के मन में यह विचार आता है. इसे डाक विभाग हकीकत में बदलेगा. खाते से पैसा निकालने की सुविधा खाताधारकों के घर पर ही उपलब्ध करायेगा. महज […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
August 31, 2018 4:48 AM
भागलपुर : काश! पैसा निकालने बैंक न जाना पड़ता. बैंक वाले ही घर पर पहुंचा जाते. बैंक में भीड़ नजर आने या लिंक फेल रहने पर हर किसी के मन में यह विचार आता है. इसे डाक विभाग हकीकत में बदलेगा. खाते से पैसा निकालने की सुविधा खाताधारकों के घर पर ही उपलब्ध करायेगा. महज एक फोन कॉल पर डाकिया घर जाकर पैसे पहुंचा जायेगा.
शनिवार को पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्घाटन है. डोर स्टेप बैंकिंग योजना शुरू हो जायेगी. इस योजना के शुरू होने पर निकासी के लिए डाकघर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. घर बैठे नकद भी जमा करने की सुविधा मिलेगी. शुरुआत में पांच हजार रुपये ही घर पर डिलिवरी और जमा हो सकेंगे. अगले कुछ महीनों में 15 हजार और फिर कुछ दिनों बाद अधिकतम 25 हजार की होम डिलिवरी हो सकेगी. लोगों को पोस्ट पेमेंट बैंक का फायदा देने के लिए एक ऐप के साथ मोबाइल और बायोमीट्रिक डिवाइस से पोस्टमैन को लैस किया जायेगा.
डोर स्टेप बैंकिंग के लिए जारी करेगा हेल्पलाइन नंबर: पोस्ट पेमेंट बैंक की योजना के तहत घर बैठे ही पैसों की डिलिवरी और जमा के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया जायेगा. कॉल करने के बाद खाताधारकों को रकम लेने या जमा करने के बारे में बताना होगा. इसके साथ ही कॉल केवल उसी नंबर से करने की इजाजत होगी जो नंबर खाते से लिंक हैं. इसके बाद बैंक की तरफ से एक मैसेज आयेगा, जिसमें डाकिया के आने की जानकारी होगी.
इन शर्तों पर मिलेगी रकम : किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए कुछ नियम भी बनाये गये हैं. खाता धारकों को क्विक रस्पिांस कोड कार्ड (बार कोड के साथ) जारी किया जायेगा. इस कार्ड के स्कैन होने के बाद ही डाकिया खाताधारक को पैसे देगा. इस कार्ड के जरिये पैसे भी जमा कर लेगा. इसके अलावा इसका लाभ लेने के लिए खाताधारकों को मोबाइल नंबर, आधार नंबर व खाता संख्या देने होंगे.
पोस्ट पेमेंट बैंक खोलने की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. शनिवार को उद्घाटन होगा. इसके साथ खाताधारकों को सारी सुविधाएं मिलने लगेंगी. डोर स्टेप बैंकिंग योजना भी है, जो ग्राहकों के एक फोन कॉल पर डाकिया घर जाकर पैसे पहुंचा जायेगा. घर बैठे नकद जमा करने की भी सुविधा होगी.
सुनील कुमार सुमन, पोस्टमास्टर, प्रधान डाकघर