13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात मोती यादव की गिरफ्तारी को छापेमारी

नवगछिया : नवगछिया पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रहे 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी मोती यादव की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने दो दर्जन पुलिस जवानों के साथ शनिवार को उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन शातिर अपराधी हाथ नहीं आया. एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती को गुप्त सूचना मिली […]

नवगछिया : नवगछिया पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रहे 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी मोती यादव की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने दो दर्जन पुलिस जवानों के साथ शनिवार को उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन शातिर अपराधी हाथ नहीं आया. एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती को गुप्त सूचना मिली थी कि मोती अपने घर पर ही रहकर अपना दरबार लगा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा एसडीपीओ के नेतृत्व में चापर स्थित उसके घर को घेरकर छापेमारी की गई. मगर इसके पूर्व इसकी भनक लगते ही मोती यादव वहां से फरार होकर दियारा की ओर भाग निकला. इसके बावजूद उनके संभावित ठिकानों पर छुपे होने की संभावना को लेकर रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी, सहोरा, सधुआ, चापर एवं कटिहार जिले अंतर्गत कुरसेला थाना के खेरिया, पत्थर टोला, कटरिया आदि गांवों में छापेमारी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें