कुख्यात मोती यादव की गिरफ्तारी को छापेमारी
नवगछिया : नवगछिया पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रहे 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी मोती यादव की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने दो दर्जन पुलिस जवानों के साथ शनिवार को उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन शातिर अपराधी हाथ नहीं आया. एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती को गुप्त सूचना मिली […]
नवगछिया : नवगछिया पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रहे 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी मोती यादव की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने दो दर्जन पुलिस जवानों के साथ शनिवार को उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन शातिर अपराधी हाथ नहीं आया. एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती को गुप्त सूचना मिली थी कि मोती अपने घर पर ही रहकर अपना दरबार लगा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा एसडीपीओ के नेतृत्व में चापर स्थित उसके घर को घेरकर छापेमारी की गई. मगर इसके पूर्व इसकी भनक लगते ही मोती यादव वहां से फरार होकर दियारा की ओर भाग निकला. इसके बावजूद उनके संभावित ठिकानों पर छुपे होने की संभावना को लेकर रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी, सहोरा, सधुआ, चापर एवं कटिहार जिले अंतर्गत कुरसेला थाना के खेरिया, पत्थर टोला, कटरिया आदि गांवों में छापेमारी की गयी है.