पोस्ट पेमेंट बैंक की हुई शुरुआत डाकिया अब बैंकर का करेंगे काम

भागलपुर : देश के सबसे बड़े पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत भागलपुर में हुई. बैंक के उद्घाटन समारोह में राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा कि हर व्यक्ति के पास बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने के क्रम में एक बड़ा विकल्प इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक है. डाकिया डाक के साथ अब बैंक लेकर आयेगा. डाकिए की थैली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2018 5:32 AM

भागलपुर : देश के सबसे बड़े पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत भागलपुर में हुई. बैंक के उद्घाटन समारोह में राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा कि हर व्यक्ति के पास बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने के क्रम में एक बड़ा विकल्प इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक है. डाकिया डाक के साथ अब बैंक लेकर आयेगा. डाकिए की थैली में बैंकिंग सेवाएं भी होगी.

घर पर ही वे ग्राहकों को जमा-निकासी की सुविधाएं उपलब्ध करायेंगे. बैंकिंग सुविधाओं से वंचित और अल्प बैंकिंग सुविधाओं वाले लोगों को वित्तीय सेवा मुहैया करायेगा. यह सरकार के वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को पूरा करेगा. पोस्ट पेमेंट बैंक के अस्तित्व में आने से मनरेगा में दी जाने वाली मजदूरी, छात्रवृत्ति, सामाजिक कल्याण योजनाओं और अन्य सरकारी सब्सिडी भी हर ग्राहक तक डाकिए के जरिये उपलब्ध करायी जा सकेगी. उन्होंने कहा कि डाकिया के प्रति जो भावना और विश्वसनीयता पहले रहती थी अब भी वैसी ही रहेगी. सरकार समय के साथ व्यवस्था में बदलाव में विश्वास रखती है. इसी कड़ी में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भी है.

पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन ने कहा बैंक में खाता खोलना बड़ा काम होता था. किसी का अगर खाता खुल जाता था तो पूरा इलाका जान जाता था कि बैंक में खाता खुला है. हमें एेसे प्रधानमंत्री मिले हैं जिन्होंने पूरे बैंक को नेशन से जोड़ने का काम किया है. प्रधानमंत्री ऐसे हैं जो हर विषय को को सोचते हैं और करते हैं. उन्होंने बिचौलियों को खत्म किया है. पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्घाटन राज्यसभा सांसद यादव, पूर्व सांसद हुसैन, पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी, जिप अध्यक्ष टुनटुन साह, पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी मृणाल शेखर, अर्जित कुमार शाश्वत, नभय चौधरी सहित डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, पोस्टमास्टर सुनील कुमार सुमन व अन्य डाक कर्मी उपस्थित थे.

भागलपुर सहित पांच ब्रांच खुले
डाक अधीक्षक एके सिंह ने बताया कि भागलपुर सहित सबौर उपडाकघर, फतेहपुर उपडाकघर, ममलखा व अगरपुर ब्रांच ऑफिस मिला कर कुल पांच ब्रांच खुले. सबौर सब ऑफिस में एमएलसी एनके यादव, फतेहपुर में जिला परिषद उपाध्यक्ष आरती यादव, ममलखा में उपमहापौर राजेश कुमार वर्मा एवं अगरपुर में मेयर सीमा साह मुख्य अतिथि थीं. उन्होंने बताया कि डाकिया को स्मार्ट फोन और बायोमीट्रिक उपकरणों से लैस कर दिया गया है. बिजली बिल, बीमा आदि की राशि भुगतान की सुविधा मिलेगी. सभी खाताधारी को क्यूआर कार्ड मिलेगा. बचत खाता और चालू खाता खुलेंगे. डाकघरों में पहले से चल रहे खाता को इस योजना के तहत ट्रांसफर कराने का विकल्प दिया गया है. आसान और सुरक्षित तरीके से मनी ट्रांसफर की प्रतिदिन 24 घंटे सुविधा उपलब्ध रहेगी. आइपीपीबी के साथ इसके लिए समझौता किया गया है. किसी भी बैंक के खाते में पैसा ट्रांसफर हो सकता है. उपभोक्ता डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version