केबीसी की हॉट सीट पर आज बैठेंगे भागलपुर के सोमेश
भागलपुर : अंग के सपूत सोमेश चौधरी सोमवार को केबीसी की हॉट सीट पर बैठेंगे. तीन सितंबर से शुरू हो रहे कौन बनेगा करोड़पति के दसवीं संस्करण के पहले एपिसोड के 10 प्रतिभागियों में एक भागलपुर के सोमेश कुमार चौधरी हैं. साेमेश अंग क्षेत्र भागलपुर के वार्ड नंबर 41 हुसैनाबाद वृंदावन कॉलोनी के रहनेवाले हैं. […]
भागलपुर : अंग के सपूत सोमेश चौधरी सोमवार को केबीसी की हॉट सीट पर बैठेंगे. तीन सितंबर से शुरू हो रहे कौन बनेगा करोड़पति के दसवीं संस्करण के पहले एपिसोड के 10 प्रतिभागियों में एक भागलपुर के सोमेश कुमार चौधरी हैं.
साेमेश अंग क्षेत्र भागलपुर के वार्ड नंबर 41 हुसैनाबाद वृंदावन कॉलोनी के रहनेवाले हैं. वह अभी न्यू कुछ बिहार बंगाल में टिकट परीक्षक के पद पर कार्यरत हैं सोमेश के घर में खुशी का माहौल है. कृष्णा अष्टमी पर उनके परिवार के लोगों ने व्रत रखा है कि मेरा बेटा कल केबीसी की हॉट सीट पर बैठेगा और केबीसी में जीत हासिल करेगा.