भागलपुर : उपहार पाकर खिल उठे पाठकों के चेहरे
प्रभात खबर उपहारों की बारिश योजना अलीगंज, नाथनगर और आदमपुर ऑफिस में स्क्रैच कूपन जमा करने के लिए लगी रही पाठकों की भीड़, पुरस्कार पाकर गद्गद हुए पाठक, कहा थैंक्यू प्रभात खबरसभी वर्ग व उम्र के लोगों ने स्क्रैच कर पाया उपहार और प्रभात खबर को दिया धन्यवाद भागलपुर : लंबे दिनों का इंतजार रविवार […]
प्रभात खबर उपहारों की बारिश योजना अलीगंज, नाथनगर और आदमपुर ऑफिस में स्क्रैच कूपन जमा करने के लिए लगी रही पाठकों की भीड़, पुरस्कार पाकर गद्गद हुए पाठक, कहा थैंक्यू प्रभात खबरसभी वर्ग व उम्र के लोगों ने स्क्रैच कर पाया उपहार और प्रभात खबर को दिया धन्यवाद
भागलपुर : लंबे दिनों का इंतजार रविवार को खत्म हुआ और प्रभात खबर अपने सुधी पाठकों के लिए उपहारों की बारिश योजना लेकर आया है. इसके तहत भाग्यशाली विजेता को पुरस्कार दिये जा रहे हैं.
अलीगंज, नाथनगर और आदमपुर स्थित प्रभात खबर कार्यालय में लेागों नेप्रकाशित स्क्रैच कूपन जमा कर योजना का लाभ उठाया. मां कामख्या नगरी के ललन कुमार झा लक्की साबित हुए. स्क्रैच कूपन पर उन्हें उपहार में मोटरसाइकिल मिला. वहीं बड़ी खंजरपुर के राजबाड़ी के शशांक शेखर दास ने जब कूपन स्क्रैच किया तो उन्हें उपहार के तौर पर मोबाइल फोन सेट मिला. गिफ्ट मिलने के बाद पाठकों ने प्रभात खबर को शुक्रिया कहा और पुरस्कार पाकर गदगद हुए.
वाटर बोतल व कैसरॉल पाकर हुए खुश पाठक. निश्चित उपहार योजना के तहत प्रभात खबर की ओर से हर पाठक को काउंटर पर कुछ न कुछ मिला. पाठकों के लिए छाता, टब, प्लास्टिक बोतल, इडली पैन, केस रॉल, बेडसीट, मोबाइल, कूल केस आदि सहित बड़े उपहार में मोटरसाइकिल है.
इधर, काउंटर पर कूपन स्क्रैच करने पर प्रत्येक पाठकों को उपहार प्रदान किया गया. सभी वर्ग व उम्र के लोगों में उपहार पाने को लेकर उत्साह दिखा. बच्चे भी उपहार पाने को लेकर उत्साहित दिख रहे थे. मोटरसाइकिल पाने वाले ललन कुमार झा एवं मोबाइल पाने वाले शशांक शेखर दास ने बताया कि प्रभात खबर खबर के साथ-साथ लोगों को उपहार भी देता है. वहीं कैशरॉल के विजेता मो रेहाण फिरदौस ने बताया कि, प्रभात खबर में सबसे अधिक खबरें पढ़ने को मिलती है.
अलीगंज व नाथनगर पुरस्कार वितरण केंद्र पर काफी लोगों को मिला उपहार. अलीगंज व नाथनगर पुरस्कार वितरण केंद्र पर भी काफी लोगों को स्क्रैच कूपन पर उपहार मिला. कैसराॅल पाने वाले पाठक.
लालूचक के सरिता पांडेय, मोजाहिदपुर के मो रेहान फिरदौस, कासिम बाग मिरजानहाट के किशन दास, साबौर कलाली चौक के अरविंद कुमार मंडल, भीखनपुर के रोशन कुमार रजक, सुर्खिकल के सुजीत कुमार, फेरी रोड बरारी के किंकर कुमार घोष, अंजुला सदन राधा रानी सिन्हा रोड के संदीप शेखर, लोदीपुर के लक्ष्मी कुमारी, इशाकचक की राखी कुमारी, नया टोला लालूचक के बज्रगोपाल, इशाकचक के शांति कुमारी सिन्हा, एसएम कॉलेज रोड के मनोज कुमार साह, बूढ़ानाथ की पूजा कुमारी, मौलानाचक के राजीक, गिरजा मुतेश्वर कॉलोनी मायागंज के जगदीश चंद्र, आदमपुर के रोहित कुमार आदि नाम शामिल हैं.
वाटर बोतल पाने वाले पाठक. सुर्खिकल के उपेंद्र झा, जोखी साहू लेन मुंदीचक के रमेंद्र ज्योति शामिल हैं.स्कूल बैग पाने वाले पाठक. राधा रानी सिन्हा रोड के मृत्युंजय प्रसाद भगत, बड़ी खंजरपुर के नमिता झा, छोटी खंजरपुर के सुनील कुमार, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सावित्री देवी, गोलाघाट के ज्योति राय, लालूचक के पंकज कुमार, केसी घोष लेन जोगसर के देव्रत कुमार दास, छोटी खंजरपुर के नितेश कुमार, ज्योति बिहार कॉलोनी के मनोज कुमार, किलाघाट सराय की बबीता देवी का नाम शामिल हैं.
आज और कल भी प्रभात खबर कार्यालय में स्क्रैच
कूपन पर मिलेगा उपहार
पाठकों के लिए प्रभात खबर अखबार ने सोमवार और मंगलवार को भी आदमपुर स्थित कार्यालय में काउंटर खोलने का फैसला लिया है, जहां स्क्रैच कूपन पर उपहार मिलेगा.
कूपन जमा करने के लिए पाठकों की लगी रही भीड़
अदमपुर स्थित प्रभात खबर कार्यालय सहित अलीगंज व नाथनगर में सुबह से ही कूपन जमा करने के लिए पाठकों की भीड़ लगी रही. लोग कूपन स्क्रैच कर गिफ्ट ले रहे थे. गिफ्ट पा कर पाठकों के चेहरे खिल उठते थे. किसी को मोटरसाइकिल मिली तो किसी को मोबाइल और इंश्योलेटेड वाटर बोतल मिला. इसके अलावा केसरॉल, बेडसीट, स्कूल बैग सहित अन्य सामान मिले. उपहार लेने के लिए हर आयु वर्ग के पाठक पहुंचे थे.