Advertisement
भागलपुर : छड़ काट तोड़ा ताला, फिर दिया चोरी की घटना को अंजाम
लोगों ने पुलिस पर अपराधियों के साथ साठगांठ का लगाया आरोप भागलपुर : जोगसर थाना क्षेत्र के मानिक सरकार इलाके के टीएन सिंह लेन बंगाली टोला में शनिवार देर रात शातिर अपराधियों ने चोरी के वारदात को अंजाम दिया. घटना उस समय घटी जब अधिवक्ता अपने घर में बाहर से ताला लगाकर घर के निर्माणाधीन […]
लोगों ने पुलिस पर अपराधियों के साथ साठगांठ का लगाया आरोप
भागलपुर : जोगसर थाना क्षेत्र के मानिक सरकार इलाके के टीएन सिंह लेन बंगाली टोला में शनिवार देर रात शातिर अपराधियों ने चोरी के वारदात को अंजाम दिया. घटना उस समय घटी जब अधिवक्ता अपने घर में बाहर से ताला लगाकर घर के निर्माणाधीन हिस्से के छत पर सोये हुए थे. रविवार सुबह उठने पर अपने घर के मुख्य गेट का ताला टूटा देख पहले पत्नी को जगाया. फिर घर के भीतर के कमरे में मौजूद अलमारी को टटोला तो उसमें रखे सोने के गहने और नगद रुपये गायब मिले. मामले में अधिवक्ता के लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है.
पीड़ित अधिवक्ता सुरेंद्र प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि, हर रोज की तरह शनिवार रात भी खाना खाने के बाद घर के मुख्य गेट को बाहर से लगाकर वह अपने पूरे परिवार के साथ घर अगले हिस्से में मौजूद छत पर सोने चले गये. रविवार सुबह उठकर पहले उन्होंने देखा कि मुख्य द्वार पर लगे ग्रिल का ताला टूटा हुआ था. इसके बाद उन्होंने घर के भीतर ही कमरे में सोयी अपनी पत्नी को जगाया. भीतर के कमरे में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. वहीं अलमारी समेत ड्रावर भी खुले हुए थे. जांच करने पर पता चला कि दो जोड़ा सोने की कानबाली, दो जोड़ी नाक के बेसर, दस पीस चांदी का सिक्का, एक एंड्रायड मोबाइल फोन और करीब दस हजार रुपये नगद गायब थे. घर के अन्य हिस्सों की जांच करने पर पाया कि घर का सारा सामान छत और सीढ़ियों पर फेंका हुआ था. जिसके बाद उन्होंने इस बात की सूचना जोगसर थानाध्यक्ष को दी.
विगत एक माह में इलाके में हुई एक दर्जन चोरियां. विगत एक माह का अगर आंकड़ा निकाला जाये तो जोगसर थाना क्षेत्र के केवल मानिक सरकार इलाके में अपराधियों ने करीब आधा दर्जन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.
इस दौरान चोर घर समेत कई दुकानों का भी ताला और शटर को तोड़ कर ले जा चुके हैं. स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर पुलिस के विरूद्ध काफी रोष दिखा. लोगों का कहना था कि जोगसर थाना की पुलिस की गश्ती गाड़ी को कभी भी रात में गश्त करते नहीं देखा गया है. लोगों ने पुलिस के अपराधियों के साथ साठगांठ का भी आरोप लगाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement