profilePicture

भागलपुर : सेवानिवृत्त जेल उपाधीक्षक के पेंशन से चार साल तक 15 फीसदी कटौती की सजा

भागलपुर : विशेष केंद्रीय कारा में जेल उपाधीक्षक के पद पर रह चुके रामचंद्र महतो को जेल आयुक्त ने विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप सत्य पाया है. इस संबंध में कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय, गृह विभाग (कारा) ने पत्र जारी कर दोषी पाये गये सेवानिवृत्त विशेष केंद्रीय कारा के तत्कालीन जेल उपाधीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2018 9:45 AM
भागलपुर : विशेष केंद्रीय कारा में जेल उपाधीक्षक के पद पर रह चुके रामचंद्र महतो को जेल आयुक्त ने विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप सत्य पाया है. इस संबंध में कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय, गृह विभाग (कारा) ने पत्र जारी कर दोषी पाये गये सेवानिवृत्त विशेष केंद्रीय कारा के तत्कालीन जेल उपाधीक्षक रामचंद्र महतो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनके पेंशन से चार वर्षों तक 15 प्रतिशत की कटौती करने का दंड दिया है.
रामचंद्र महतो के विरुद्ध उनके पदस्थापन काल 2016 के दवा आपूर्ति मामला, जोकि वित्तीय वर्ष 2012-13 में हुआ था. इस मामले में ससमय विपत्रों की शुद्धता की जांच नहीं करने, विसंगति पाये जाने पर वरीय पदाधिकारियों से मार्गदर्शन नहीं मांगने और आवंदन को लौटाने में सहभागिता पाये जाने पर 2016 में अनुशासनहीनता बरतने का आरोप लगा था. इस मामले की जांच के लिए त्रिसदस्यी कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी ने दोषी पाये जाने पर विभागीय जांच पटना आयुक्त को सौंपा थी.

Next Article

Exit mobile version