profilePicture

मामला छात्रा डेजी कुमारी को परीक्षा में अनुपस्थित कर विवि द्वारा रिजल्ट रोकने का

परीक्षा समाप्त होने के बाद सारी कॉपी परीक्षा विभाग को भेज दी गयी थीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2018 4:36 AM

परीक्षा समाप्त होने के बाद सारी कॉपी परीक्षा विभाग को भेज दी गयी थी

छात्रा डेजी कुमारी छह माह से रिजल्ट के लिए विवि का लगा रही चक्कर

थर्ड इयर के छात्रों को कुछ दिन बीसीइ परिसर से दूर रखने की चल रही तैयारी

14 सितंबर से शुरू होगी पढ़ाई, फिलहाल फर्स्ट व सेकेंड इयर के छात्रों की शुरू हो सकती है क्लास

भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में बीते दिनों हुए उपद्रव का दोहराव न हो इस बाबत कॉलेज प्रबंधन चौकस है. कॉलेज प्रबंधन उपद्रव के लिये जिम्मेदार तत्वों को पहचान कर इसे कॉलेज से दूर रखने की तैयारी कर रही है. हंगामा रोकने के लिये 24 अगस्त को कॉलेज परिसर 14 सितंबर तक बंद करने का निर्देश जारी किया गया था. कॉलेज प्रबंधन से संकेत मिल रहे हैं कि, थर्ड इयर के छात्रों की कक्षा 14 सितंबर से शुरू नहीं होगी. वहीं अबतक यह भी तय नहीं किया गया है कि थर्ड इयर के सीनियर छात्रों की कक्षाएं कब से शुरू होंगी.

बता दें कि 23 अगस्त की रात प्राचार्य आवास में तोड़फोड़ के बाद डॉ निर्मल कुमार द्वारा जीरोमाइल थाने में दर्ज केस में से अधिकांश नाम थर्ड इयर छात्र के हैं. वहीं थर्ड इयर के छात्रों पर काॅलेज के जूनियर छात्रों को गोलबंद करने व प्राचार्य आवास पर तोड़फोड़ करने के आरोप लगाये गये हैं. ऐसे में कोशिश यह की जा रही है कि, जबतक हालात पूरी तरह सामान्य न हो जाये, थर्ड इयर के छात्रों को कैंपस से दूर ही रखा जायेगा.

मामले पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ फखरुद्दीन अंसारी ने बताया कि थर्ड इयर के छात्रों के लिए कक्षा शुरू हो अथवा नहीं, इस बाबत सीनियर शिक्षकों, कर्मचारियों और पटना मुख्यालय से विचार विमर्श चल रहा है. .

सिंटू व क्षितिज दूसरे कॉलेज में होंगे शिफ्ट : बीसीइ में हुए हंगामे के बाद कॉलेज के थर्ड इयर के छात्र सिंटू कुमार और आत्महत्या का प्रयास करने वाले छात्र क्षितिज कुमार शुक्ल को दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेज के फाइनल इयर में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि, इन दोनों मामलों पर अन्य सदस्यों ने सुझाव दिये हैं. वहीं पूर्व प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार ने बताया था कि मेरे जाने के बाद सिंटू को कॉलेज में कई परेशानी हो सकती है.

जांच में प्राचार्य आवास में लूटपाट के साक्ष्य नहीं

प्राचार्य आवास में हंगामे के बाद पुलिस ने अबतक की गयी जांच में लूटपाट के साक्ष्य नहीं जुटा पायी है. पुलिस सूत्रों की मानें तो तोड़फोड़ के बाद दायर प्राथमिकी में छात्रों द्वारा पैसे व अन्य सामान लूटपाट की शिकायत की गयी. इसके अलावा पुलिस ने पाया कि, घटना के दौरान किसी व्यक्ति को घायल भी नहीं किया

Next Article

Exit mobile version