संतोष व संगीता तेज धावक

भागलपुर : खेल विभाग के बैनर तले सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को एथलेटिक्स, भारोत्तोलन का आयोजन किया गया, जबकि इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन, वुशू व कराटे प्रतियोगिता हुई. एथलेटिक्स में 188, भारोत्तोलन में 33, बैडमिंटन में 60, वुशू में 150 व कराटे में 200 प्रतिभागियों ने भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2018 3:38 AM

भागलपुर : खेल विभाग के बैनर तले सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को एथलेटिक्स, भारोत्तोलन का आयोजन किया गया, जबकि इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन, वुशू व कराटे प्रतियोगिता हुई. एथलेटिक्स में 188, भारोत्तोलन में 33, बैडमिंटन में 60, वुशू में 150 व कराटे में 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस अवसर पर खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव, सत्यजीत सहाय, नसर आलम, राजेश नंदन, पवन कुमार, मनोज कुमार, नीरज कुमार राय आदि उपस्थित थे. दौड़ प्रतियोगिता में एक बालिका प्रतिभागी चकरा कर गिर पड़ी. कुछ सेकेंड के लिए बेहोश हो गयी. उपचार कर्मी मैदान पर दाैड़ प्रतिभागी का उपचार किया.

खेल के नतीजे
भारोत्तोलन बालिका वर्ग
48 किलोग्राम – अंजली राज प्रथम व अराधना कुमारी द्वितीय.
53 किलोग्राम भार -तुलसी कुमारी प्रथम व नीतू कुमारी द्वितीय.
56 किलोग्राम – अखलेश कुमार प्रथम व करण कुमार द्वितीय.
62 किलोग्राम – विशाल कुमार प्रथम व कृष्णा कुमार द्वितीय.
69 किलोग्राम – विराट प्रथम.
77 किलोग्राम -श्रीकांत प्रथम.
85 किलोग्राम – अभय सिंह प्रथम.
बैडमिंटन -अंडर- 14 वर्ग :
जनिफर प्रिया प्रथम, सानिया सिंह द्वितीय व अमीषा सागर तृतीय.
अंडर-17 वर्ग : इशिता प्रथम, आस्था द्वितीय व पल्लवी आर्या तृतीय.
अंडर-19 बालिका वर्ग – अमीषा कुमारी प्रथम, आस्था बाजोरिया द्वितीय व साकंबरी राज तृतीय.
एथलेटिक्स
200 मीटर दौड़ – संतोष कुमार प्रथम, विशाल कुमार द्वितीय व सत्यम कुमार तृतीय.
400 मीटर दौड़ – संतोष प्रथम, सचिन टोपो द्वितीय व शिवम तृतीय.
5000 मीटर दौड़ – बबलू कुमार प्रथम, रोहित कुमार द्वितीय व राजीव कुमार तृतीय.
3000 मीटर दौड़ – रेणु प्रथम, नाजनी खातून द्वितीय व तनु तृतीय.
चक्का फेंक – विकास कुमार प्रथम, राम भोला कुमार द्वितीय व अमन कुमार मिश्रा तृतीय.
ट्रीपल जंप
सचिन टोपो प्रथम, मो कमरान आलम द्वितीय व विशाल कुमार तृतीय.
ऊंची कूद – देवराज प्रथम, अनिमेष सिंह द्वितीय व रूसतम कुमार तृतीय.
गोला फेंक – वीनसेंट मुर्मू प्रथम, रूसतम द्वितीय व रामभोला तृतीय.

Next Article

Exit mobile version