गांव में घुसा पानी, खेतों में डूबी फसल कई स्कूल भी जलमग्न, पलायन शुरू

गंगा में उफान के साथ ही हरओर दहशत का आलम है, जनजीवन ठप हो गया कुछ ऐसे नाव पर हो रही है सवारी जिंदगी की तलाश में चल दिये सब छोड़ कर सबौर-जमसी पथ पर बहने लगा पानी सबौर : प्रखंड के सबौर जमसी पथ पर गंगा का पानी का बहाव होने से इस पथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2018 3:41 AM

गंगा में उफान के साथ ही हरओर दहशत का आलम है, जनजीवन ठप हो गया

कुछ ऐसे नाव पर हो रही है सवारी
जिंदगी की तलाश में चल दिये सब छोड़ कर
सबौर-जमसी पथ पर बहने लगा पानी
सबौर : प्रखंड के सबौर जमसी पथ पर गंगा का पानी का बहाव होने से इस पथ पर आवागमन बंद हो गया है. जगह-जगह दो से तीन फीट पानी का बहाव हो रहा. पथ बंद होने से लंबी दूरी तय कर सबौर जाना पड़ रहा है. नाव की कोई व्यवस्था अब तक नहीं की गयी न ही पथ पर अंचल स्तर से या थाना स्तर से बैरियर लगा है. ऐसे में दुर्घटना की प्रबल संभावना है. यह पथ सबौर और गोराडीह दो अंचल को जोड़ता है. गंगा के पानी में इजाफा से गंगा का पानी इब्राहिमपुर बहियार तक पहुंच चुका है.
किसान लब्बू पासवान, दिनेश पासवान, लखन पासवान, भोला पासवान, बनवारी पासवान सहित अन्य किसानों की लगभग 50 एकड़ में लगी धान की फसल डूब गयी है. किसानों ने बताया कि सुखाड़ में बहुत दिक्कत से धान का रोपा किये जो अब डूब गया है.

Next Article

Exit mobile version