जाम में फंसे लोगों के लिए की गयी थी पानी की व्यवस्था

कहलगांव : अनादिपुर के सामने जयराम कुंवर उर्फ डबलू चुनमुन सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सुबह लगभग नौ बजे से एनएच जाम कर दिया. अनादिपुर और प्राथमिक विद्यालय जानमोहम्मदपुर को भी बंद करा दिया. एनएच के अतिरिक्त रेलवे ओवर ब्रिज को भी बंद करा दिया गया. जाम लगभग ढाई बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2018 3:54 AM

कहलगांव : अनादिपुर के सामने जयराम कुंवर उर्फ डबलू चुनमुन सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सुबह लगभग नौ बजे से एनएच जाम कर दिया. अनादिपुर और प्राथमिक विद्यालय जानमोहम्मदपुर को भी बंद करा दिया. एनएच के अतिरिक्त रेलवे ओवर ब्रिज को भी बंद करा दिया गया. जाम लगभग ढाई बजे तक लगा रहा. एंबुलेंस व स्कूली बसों को नहीं रोका. जाम में फंसे लोगों के लिए बंद समर्थकों ने पानी की व्यवस्था की थी. जाम के दौरान राघव कुमार, नंद कुमार, जीतेन्द्र सिंह, छोटू, माधव झा, हरेंंद्र झा, नरेंद्र झा, लालवीर कुॅवर, प्रेमशंकर ठाकुर, मुकेश झा, राजीव जायसवाल, दीपक झा, संतोष कुमार, कैलाश चंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version