शाहकुंड में किया विरोध प्रदर्शन

शाहकुंड : शाहकुंड-असरगंज मुख्य मार्ग पर माणिकपुर व घोरपीठिया गांव के समीप एससी एसटी एक्ट व जातिगत आरक्षण के विरोध में सवर्ण समाज के लोगों ने पांच घंटे तक रोड जाम कर दिया. इस दौरान टायर जलाकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मुख्य मार्ग पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2018 3:54 AM

शाहकुंड : शाहकुंड-असरगंज मुख्य मार्ग पर माणिकपुर व घोरपीठिया गांव के समीप एससी एसटी एक्ट व जातिगत आरक्षण के विरोध में सवर्ण समाज के लोगों ने पांच घंटे तक रोड जाम कर दिया. इस दौरान टायर जलाकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. शाम के चार बजे जाम समाप्त हुआ. जाम समर्थकों में विमल भदोरिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोज सिंह प्रभाकर, नंदू सिंह, सुमन सिंह मुरारी सिंह आदि शामिल थे.

पीरपैंती. प्रखंड के शेरमारी चौक,चांदपुर, जगदीशपुर मोड़ आदि स्थानों पर सवर्ण समाज के युवकों ने एनएच 80 व एनएच 133 पर लगभग चार घंटे तक जाम कर दिया और टायर जला कर घंटों विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर सत्यनारायण ओझा, मिलन सिंह, अशोक सम्राट, सचिन पांडे, शैलेश पांडे, पप्पू सिंह,वरुण गोस्वामी, दीपक पांडे, मो मिठू खान, शेख चांद अली, मो इमरान, मनोज पांडे, राजू पांडे, लक्ष्मी झा, मुन्ना पांडे, चंदन पांडे, संदीप राय, बिशु गोस्वामी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version