छापेमारी को नवगछिया जा रहे मुंगेर के पुलिस कर्मियों से मारपीट, एक गिरफ्तार

अकबरनगर : किसी मामले में छापेमारी करने नवगछिया जा रहे मुंगेर पुलिस के पदाधिकारियों से सुलतानगंज के घोरघट के समीप कुछ युवक और उनके परिजन उलझ गये. उनके बीच मारपीट होने लगी. जब लोगों को उनके पुलिस पदाधिकारी होने का पता चला, तो सभी फरार हो गये. हालांकि पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2018 3:59 AM

अकबरनगर : किसी मामले में छापेमारी करने नवगछिया जा रहे मुंगेर पुलिस के पदाधिकारियों से सुलतानगंज के घोरघट के समीप कुछ युवक और उनके परिजन उलझ गये. उनके बीच मारपीट होने लगी. जब लोगों को उनके पुलिस पदाधिकारी होने का पता चला, तो सभी फरार हो गये. हालांकि पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक वाहन से मुंगेर पुलिस के आठ दारोगा नवगछिया जा रहे थे.
सुलतानगंज में घोरघट के समीप तीन बाइक पर सवार पांच युवक उनके वाहन को ओवरटेक करने लगे. बाइक सवारों की गतिविधि पर शक हुआ तो पुलिस पदाधिकारियों ने कमरगंज में बाइक सवारों को रोका. उनसे पूछताछ करने लगे, तो उन लोगों ने अपना नाम-पता बताने से इनकार कर दिया और वे लोग पुलिस से उलझ गये. पुलिस ने सभी को डांट फटकार कर छोड़ दिया. इसके बाद बाइक सवार युवकों ने फोन कर अपने गांव के साथियों को इस बारे में जानकारी दी.
जब पुलिस वाहन भवनाथपुर के पास पहुंचा, तो बड़ी संख्या में स्थानीय युवकों पुलिस वाहन को भवनाथपुर पेट्रोल पंप के आगे बगीचा में रोक दिया और वे लोग पुलिस पदाधिकारियों से भिड़ गये. जब पुलिस पदाधिकारियों ने सर्विस रिवॉल्वर निकाल कर लहराया तो सभी भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
अकबरनगर थाना लाने के दौरान एक युवक पुलिस की गाड़ी से कूद कर भाग गया. वहीं मकंदपुर निवासी परमल कुमार सिंह को पुलिस ने अकबरनगर थाना के हवाले कर दिया. थाना की पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. घटना में शामिल अन्य युवक की पहचान की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
घटनाक्रम
घोरघट से तीन बाइक सवार पर सवार पांच युवकों ने पुलिस गाड़ी को किया ओवरटेक
पुलिस ने रोक कर की पूछताछ तो बाइक सवार उलझे, डांट फटकार कर पुलिस ने छोड़ा
युवकों ने फोन से अपने गांव भवनाथपुर में साथियों को दी सूचना
भवनाथपुर पहुंचने पर वहां के युवकों ने पुलिस वाहन रोका, उलझे
पुलिस ने लहराया हथियार, तो भागने लगे युवक, दो को पकड़ा
एक युवक पुलिस गाड़ी से कूद कर भागा, दूसरे को किया अकबरनगर थाना के हवाले

Next Article

Exit mobile version