भागलपुर में अपराधियों ने भाजपा नेता को मारी गोली, इलाके में दहशत
भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुगंध झा को अपराधियों ने गोली मार दी. अपराधियों ने भाजपा नेता पर गोलीबारी करते हुए फरार हो गये. आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने भाजपा नेता को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल नेता के दायें हाथ में गोली […]
भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुगंध झा को अपराधियों ने गोली मार दी. अपराधियों ने भाजपा नेता पर गोलीबारी करते हुए फरार हो गये. आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने भाजपा नेता को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल नेता के दायें हाथ में गोली लगी है. हालांकि, राहत की बात ये है कि डॉक्टरों ने बीजेपी नेता की हालत खतरे से बाहर बतायी है.
जानकारी के मुताबिक बरारी हाउसिंग कॉलोनी के पास तीन बाइक सवार लोगों ने उनसे रास्ते का पता पूछा. जैसे ही बीजेपी नेता ने रास्ता बताया, उन पर अज्ञात हमलावर फायरिंग कर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, अपराधी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. इसके साथ ही घटना के कारणों का भी कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं, घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. पुलिस अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.