एक ओर आंदोलन, दूसरी ओर बढ़ी पेट्रोल की कीमत

सोमवार को पेट्रोल 87.48 रुपये एवं डीजल 78.98 रुपये प्रति लीटर एक जुलाई से पेट्रोल की कीमत में 6.09 रुपये एवं डीजल में 6.62 रुपये की हुई वृद्धि शव वाहनों को भी हुई परेशानी नहीं बिके सवा लाख लीटर डीजल व 50 हजार लीटर पेट्रोल, डेढ़ करोड़ का असर साहेबगंज से आये मरीज को पैदल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2018 3:42 AM

सोमवार को पेट्रोल 87.48 रुपये एवं डीजल 78.98 रुपये प्रति लीटर

एक जुलाई से पेट्रोल की कीमत में 6.09 रुपये एवं डीजल में 6.62 रुपये की हुई वृद्धि
शव वाहनों को भी हुई परेशानी
नहीं बिके सवा लाख लीटर डीजल व 50 हजार लीटर पेट्रोल, डेढ़ करोड़ का असर
साहेबगंज से आये मरीज को पैदल जाना पड़ा अस्पताल
भागलपुर : भारत बंद के दौरान सदर और मायागंज अस्पताल में चिकित्सक तैनात रहे. सदर अस्पताल जहां रोजाना पांच सौ से ज्यादा मरीज इलाज कराने आते थे आज इनकी संख्या मात्र 251 रहीं. वहीं मायागंज अस्पताल में भी मरीजों की संख्या कम रही. झारखंड साहेबगंज से पीपी यादव अपने बच्चे को दिखाने के लिए भागलपुर आये थे. स्टेशन चौक से लोहिया सेतु के समीप आंदोलनकारियों की भीड़ लगातार नारेबाजी कर रही थी. साढ़े ग्यारह बजे तक लाख खोजने के बाद भी जब सवारी नहीं मिला तो पीपी यादव ने अपने हाथ में झोला उठाया और बच्चे को गोद में लेकर पैदल ही मायागंज अस्पताल की ओर निकल गये.
करीब एक बचे लोदीपुर से भरत मंडल को लेकर इनके परिजन पहुंचे. भरत लकवा के शिकार थे अचानक इनकी तबीयत बिगड़ गयी थी. चालक रितिक कुमार ने बताया कि लोदीपुर से मायागंज अस्पताल आने में सामान्य रूप से आधे घंटे का समय लगता है. लेकिन आज एक घंटा लगा. इसकी वजह भारत बंद था. सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या कम थी. आशा कार्यकर्ता भी अपने मरीजों को इंतजार करती रही. लगातार फोन के बाद एक दो मरीज अस्पताल पहुंचे. लोदीपुर से आयी आशा कार्यकर्ता ने बताया कि दो मरीज उनके बुलाने के बाद भी किसी तरह देर से अस्पताल पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version