अमरजीत हत्याकांड घोर लापरवाही, आदेश उल्लंघन और कर्तव्यहीनता का लगा आरोप
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप 19 अप्रैल की शाम मार्बल व्यवसायी अमरजीत राय की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. न्यायालय द्वारा एसएसपी से विगत 22 अगस्त को मामले में पठनीय स्टेशन डायरी और जांच रिपोर्ट की मांग की गयी थी. न्यायालय से हुए संवाद के आधार […]
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप 19 अप्रैल की शाम मार्बल व्यवसायी अमरजीत राय की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. न्यायालय द्वारा एसएसपी से विगत 22 अगस्त को मामले में पठनीय स्टेशन डायरी और जांच रिपोर्ट की मांग की गयी थी. न्यायालय से हुए संवाद के आधार पर एसएसपी ने तिलकामांझी थानाध्यक्ष से मामले में जरूरी दस्तावेजों को मुहैया कराने का निर्देश दिया था.
उक्त दस्तावेजों को ससमय नहीं सौंपे जाने पर एसएसपी ने तिलकामांझी थानाध्यक्ष से शो कॉज की.मामले में न्यायालय से हुए संवाद पर तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी से 24 घंटे के भीतर अमरजीत हत्याकांड (254/18) का अद्यतन पठनीय कार्बन कॉपी की मांग की थी. विगत 5 सिंतबर तक उक्त दस्तावेज एसएसपी कार्यालय में प्राप्त नहीं होने पर तिलकामांझी थानाध्यक्ष द्वारा उक्त निर्देश का पालन नहीं करने को घोर लापरवाही, आदेशोल्लंघन और कर्तव्यहीनता का परिचायक बताया था. एसएसपी ने लापरवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की थी. साथ ही उन्होंने उक्त दस्तावेजों को सिटी डीएसपी के कार्यालय से प्राप्त कर फौरन उसे कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया.