विक्रमशिला सेतु 28 सितंबर से 15 अक्तूबर तक रहेगा बंद
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के पाये में आयी दरार की मरम्मत 28 सितंबर से 15 अक्तूबर के बीच होगी. इस दौरान सेतु पर कोई आवागमन नहीं होगा. मरम्मत वाले भाग में पैदल आना-जाना होगा और उसके दोनों तरफ ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन होगा. यह बातें जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के […]
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के पाये में आयी दरार की मरम्मत 28 सितंबर से 15 अक्तूबर के बीच होगी. इस दौरान सेतु पर कोई आवागमन नहीं होगा. मरम्मत वाले भाग में पैदल आना-जाना होगा और उसके दोनों तरफ ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन होगा. यह बातें जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं.
उन्होंने बताया कि भागलपुर से जीरोमाइल-नवगछिया की ओर जानेवाली बसों का अस्थायी बस स्टैंड जाह्नवी चौक पर रहेगा. इसके लिए निजी बस चालकों को निर्देश देंगे. सेतु पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति ट्रैफिक कंट्रोल के लिए होगी. डीएम ने कहा कि आइआइटी दिल्ली ने पुल निर्माण निगम को दरार की रिपोर्ट दी थी. विक्रमशिला सेतु के पाया संख्या तीन और चार के बीच आर्टिकुलेशन (जोड़बंदी) में स्पेंडेड स्पेन (फैला हुआ स्पेन) में दरार है.
अगर सेतु मरम्मत का ट्रैफिक ब्लॉक जल्द नहीं दिये तो शायद महीने बाद यह हमेशा के लिए बंद करना पड़े. अगर भारी वाहनों का चलना जारी रखते हैं तो दरार और बढ़ जायेगा. शहरवासियों को आवागमन में आनेवाली दिक्कतों को मरम्मत के दौरान सहना पड़ेगा.
उन्होंने बताया कि पुल निर्माण निगम ने कुल 20 (10-10 दिनों का अंतराल) दिनों का समय मांगा था. मगर प्रशासन ने 18 दिनों का समय दिया है. कार्य एजेंसी को काम तेजी से करने के लिए कहेंगे.
यह है पुल निर्माण निगम की तैयारी
आइआइटी दिल्ली की रिपोर्ट आते ही मुंबई की कार्य एजेंसी भी दरार ठीक कराने के लिए तैयार है. विदेश से कार्बन प्लेट तक मंगवा लिया है. गंगा किनारे से 360 मीटर दूर बीच धार में सेतु के बॉक्स में जाने के लिए झूलानुमा सीढ़ी तक लटका लिया है. कंक्रीट कार्य में मजबूती लाने के लिए सेतु पर वाहनों की आवाजाही रोकी जायेगी.
बढ़ेगी मरीजों की परेशानी
कोसी के जिलों सहित खगड़िया, नवगछिया तक के मरीज भागलपुर आते हैं. मायागंज अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से पूर्वी बिहार का सबसे प्रमुख केंद्र है. ऐसे में पुल के बंद होने से मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है.
पुलिस तैयार कर रही ट्रैफिक प्लान
बड़े वाहनों का मोकामा के रास्ते हो सकता है परिचालन
कार्यस्थल के दोनों तरफ पुल पर केवल ऑटो व ई-रिक्शा का होगा परिचालन
जाह्नवी चौक पर बनेगा अस्थायी बस स्टैंड
सेतु पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए होगी पुलिस की प्रतिनियुक्ति
बढ़ सकती है महंगाई
ट्रांसपोर्टर प्रतिनिधि मदन चौधरी ने बताया कि विक्रमशिला पुल की ओर से ही शहर में अधिकतर रोजमर्रा की चीजें आती हैं. लगातार 18 दिनों तक पुल बंद होने से 20% तक कारोबार प्रभावित हो सकता है. दूसरे रूट से शहर में गाड़ियां आने में 5% तक महंगाई बढ़ सकती है.