सड़क जाम हटाने गये सिपाही को पीटा, राइफल छीनने का प्रयास

भागलपुर : कोतवाली थाना के डिक्सन मोड़ की ओर उल्टा पुल पर शुक्रवार देर शाम जाम लग गया था. जाम हटाने के लिये कोतवाली थाना की गश्ती गाड़ी को मौके पर भेजा गया. जाम हटाने के दौरान पुल पर ही सड़क किनारे साइकिल लगा कर केला बेच रहे केला बेचने वालों को जब केले से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2018 8:49 AM
भागलपुर : कोतवाली थाना के डिक्सन मोड़ की ओर उल्टा पुल पर शुक्रवार देर शाम जाम लग गया था. जाम हटाने के लिये कोतवाली थाना की गश्ती गाड़ी को मौके पर भेजा गया. जाम हटाने के दौरान पुल पर ही सड़क किनारे साइकिल लगा कर केला बेच रहे केला बेचने वालों को जब केले से लदी साइकिल को हटाने को कहा तो केला विक्रेताओं ने मिलकर कोतवाली थाना के सिपाही के सिर पर लाठी से हमला कर उनका सिर फोड़ दिया.
घटना शुक्रवार देर शाम की है जब कोतवाली थाना की गश्ती पुलिस को उल्टा पुल पर जाम लगने की सूचना मिली. गश्ती टीम में से सशस्त्र सिपाही नागेश्वर पाण्डेय जाम हटाते हुए उल्टा पुल के डिक्सन मोड़ के छोर पर पहुंचे. केला विक्रेताओं को सिपाही ने साइकिल हटा कर दूसरे जगह जाने को कहा. इसी दौरान वहां मौजूद केला विक्रेता एकजुट हो गये और सिपाही से उलझ गये.
केला विक्रेताओं ने भीड़ का फायदा उठाकर उनके पास मौजूद लाठी से सिपाही को पीट दिया और सिपाही का राइफल छीनने का प्रयास किया. लाठी से पीटने के दाैरान सिपाही का सिर फूट गया. यह देख पुल के ऊपर मौजूद सहकर्मी सिपाही ने सिपाही नागेश्वर पांडेय को पीटता देख केला विक्रेताओं को खदेड़ दिया. केला विक्रेता नवगछिया के पकरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर का रहने वाला भोनी उर्फ भानू मंडल को सिपाहियों ने पकड़ लिया.
घायल सिपाही को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लेकर चले गये. वहीं भोनी उर्फ भोनू मंडल को घायल सिपाही के द्वारा केस कराये जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. घायल सिपाही ने भोनी के साथ उन पर हमला करने वाले दो अन्य केला विक्रेताओं के विरुद्ध केस दर्ज करवाया है.

Next Article

Exit mobile version